Tata Group का Auto Stock कराएगा तगड़ी कमाई! Q1 के बाद बढ़ गए टारगेट; पोर्टफोलियो में रख लें
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स पर बुलिश हैं और टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. सालभर में यह शेयर करीब 75 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर Q1 रिजल्ट के बाद जोरदार रैली को तैयार नजर आ रहा है. कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. इनकम और प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. Q1FY25 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स (TATA MOTORS SHARE) पर बुलिश हैं और टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. सालभर में यह शेयर करीब 75 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. हालांकि शुक्रवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते स्टॉक में कमजोर शुरुआत हुई.
Tata Motors: क्या हैं नए टारगेट
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 से बढ़ाकर 1330 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे अच्छे रहे. कंपनी ने JLR का गाइडेंस बरकरार रखा है. भारतीय कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) मार्जिन अनुमान से बेहतर रह है. जबकि JLR का अनुमान के मुताबिक रहा. एल्युमीनियम सप्लाई मसले के चलते JLR के Q2, Q3 पर असर देखने को मिलेगा. भारतीय बिजनेस का वॉल्यूम कम लेकिन CV मार्जिन्स ज्यादा है. कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 11 फीसदी और EPS 19 फीसदी CAGR की उम्मीद है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 1115 से बढ़ाकर 1250 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 1QFY25 में JLR की परफॉर्मेंस दमदार रही है. वहीं, भारतीय PV सेगमेंट की परफॉर्मेंस दूसरी छमाही दमदार होनी चाहिए.
नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. टारगेट 1294 से बढ़ाकर 1303 किया है. मैक्वायरी (Macquarie) ने 1171 के टारगेट के साथ टाटा मोटर्स पर 'आउटपरफॉर्म' की सलाह बरकरार रखी है. वहीं, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) टाटा मोटर्स पर 'न्यूट्रल' है. टारगेट 1040 से बढ़ाकर 1100 रुपये किया है.
Tata Motors: कैसे रहे Q1 नतीजे
Tata Motors ने गुरुवार को अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए. नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1.02 लाख करोड़ से बढ़कर 1.08 लाख करोड़ (YoY) हो गई. अनुमान 1.09 लाख करोड़ का लगाया गया था. कंसो मुनाफा 3203 करोड़ से बढ़कर 5556 करोड़ पर रहा है.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Q1 FY25 में ₹108.0K करोड़ (5.7% की बढ़ोतरी) का रेवेन्यू, ₹9.1K करोड़ के EBIT (+₹0.9K करोड़), EBIT के साथ मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी का मार्जिन 8.4% (30 bps की बढ़ोतरी) पर रहा है. कंपनी की सब्सिडियरी JLR का रेवेन्यू 5.4% बढ़कर £7.3 बिलियन हो गया है. EBIT मार्जिन 8.9% (+30 bps) अनुकूल रहा. कॉमर्शियल व्हीकल रेवेन्यू 5.1% बढ़कर ₹17.8K करोड़ हो गया है और EBIT मार्जिन बढ़कर 8.9% हो गया है.
Tata Motors Share Price History
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शुक्रवार (2 अगस्त) को टाटा मोटर्स में कमजोर शुरुआत हुई. शेयर शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. टाटा मोटर्स की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में शेयर करीब 75 फीसदी रिटर्न दिया है. 1 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1144 पर बंद हुआ था. 2024 में अब तक शेयर 45 फीसदी अपसाइड दिखा चुका है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी, 3 महीने में 13 फीसदी और 1 महीने में 15 फीसदी रहा है. BSE पर टाटा मोटर्स का 52 वीक हाई 1,179.05 और लो 593.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.79 लाख करोड़ से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)