Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की टेक्नोलॉजी और डिजाइन सेक्टर की कंपनी टाटा एलेक्सी का शेयर आज (24 अप्रैल) के ट्रेडिंग सेशन में टूटा है. 24 अप्रैल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान टाटा एलेक्सी का शेयर 4 फीसदी से भी ज्यादा टूटा है. जबकि हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे, जिसमें कंपनी ने रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी ने FY24 में अबतक का सबसे ज्यादा 700 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया था और डिविडेंड देने के बाद भी कंपनी के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अब इस शेयर में आगे क्या करना चाहिए, इस पर ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. 

कंपनी ने पेश किए तिमाही नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने चौथी तिमाही में नतीजे अनुमान से अच्छे पेश नहीं किए. कंपनी के मुनाफे और कमाई में गिरावट दर्ज हुई. लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने 700 फीसदी का बंपर डिविडेंड का तोहफा अपने निवेशकों को दिया. 

अबतक का सबसे बेहतरीन डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 70 रुपये यानी 700 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की. इस डिविडेंड का भुगतान कंपनी के शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन, 35वीं सालाना आम बैठक के समापन के सातवें दिन या उसके बाद किया जाएगा. Tata Elxsi के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है.  

कंपनी की डिविडेंड हिस्ट्री

22 जून 2023 - ₹60.60 

15 जून 2022 - ₹42.50

17 जून 2021 - ₹24 फाइनल और ₹24 स्पेशल डिविडेंड

ब्रोकरेज ने निवेशकों को दी ये सलाह

टाटा एलेक्सी पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 7300 रुपए से घटाकर 6860 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे नहीं पेश किए लेकिन FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ पर मैनेजमेंट की टिप्पणी ठीक लगी. इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने भी इस शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग जारी की है और 6000 रुपए से टारगेट प्राइस को घटाकर 5800 रुपए तक दिया है.