Tata Group के इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने दिया यह टारगेट
तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Tata Communications और Solar Industries को चुना है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.
आखिरी घंटे में निचले स्तरों पर खरीदारी का असर दिखा और सेंसेक्स में 280 अंकों से अधिक उछाल दर्ज किया गया. सेंसेक्स 61730 और निफ्टी 18204 के स्तर पर बंद हुआ. तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी रही. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Solar Industries और फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट में Tata Communications को चुना है.
Solar Industries टारगेट प्राइस
एक्सपर्ट ने Solar Industries में खरीद की सलाह दी है. इसके लिए 3900 रुपए का टारगेट और 3740 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. आज यह स्टॉक 1 फीसदी की तेजी के साथ 3800 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी डिफेंस सेक्टर में कारोबार करती है. यह एक्सप्लोसिव बनाती है. इसके अलावा मिसाइल और रॉकेट के लिए वॉरहेड भी बनाती है.
Tata Communications के लिए टारगेट प्राइस
विकास सेठी ने फ्यूचर एंड ऑप्शन कैटिगरी में Tata Communications को चुना है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 1260 रुपए का है और स्टॉपलॉस 1215 रुपए का रखना है. आज यह स्टॉक 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1230 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह ग्लोबल टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है.
Tata Communications का बिजनेस
टाटा कम्युनिकेशन का बिजनेस आउटलुक शानदार है. फॉर्च्यू 500 में 300 कंपनियों के साथ इसका बिजनेस चलता है. 1600 से अधिक टेलीकॉम कंपनियां इसके पार्टनर हैं. चौथी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 7.17 फीसदी उछाल के साथ 4568 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 326 करोड़ रुपए का रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें