Tata Group Stock: घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) शेयर बाजार को लेकर बुलिश बने हुए हैं और जमकर इन्वेस्ट कर रहे हैं. 2024 में अब तक DII भारतीय शेयर बाजार में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर चुके हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने टाटा ग्रुप के मेटल स्टॉक टाटा स्टील (Tata Steel) में खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट रिवाइज कर बढ़ा दिया है. स्टॉक में आगे 25% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

Tata Steel Share Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायेरक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा स्टील लिमिटेड एक भारत-आधारित वैश्विक स्टील कंपनी है जिसकी कच्चे इस्पात की क्षमता लगभग 35 मिलियन टन प्रति वर्ष है. कंपनी मुख्य रूप से दुनिया भर में स्टील उत्पादों के विनिर्माण और वितरण के बिजनेस में लगी हुई है. टाटा स्टील (TSL) का Q4FY24 EBITDA 66 अरब रुपये (सालाना आधार पर 9% की ग्रोथ) हमारे और आम सहमति के अनुमानों से आगे था. स्टैंडअलोन प्रदर्शन अनुरूप था. EBITDA स्तर पर TSE का नुकसान घटकर 40 डॉलर प्रति टन रह गया, अनुमान 77 डॉलर प्रति टन था. कैपेक्स 182 अरब रहा और नेट डेट 776 अरब रुपये रहा.

मैनेजमेंट को उम्मीद है कि TSN Q1FY25 से ही EBITDA स्तर पर प्रॉफिटेबल हो जाएगा, जबकि TSUK Q3FY25 से लाभदायक होने की संभावना है क्योंकि अपस्ट्रीम एसेट्स चरणबद्ध तरीके से समाप्त हो रही हैं. ब्रोकरेज का अनुमान है कि TSN FY26E तक 80-120 यूरो प्रति टन के अपने औसत EBITDA पर वापस आ जाएगा.

ब्रोकरेज ने Tata Steel के स्टॉक पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस रिवाइज कर 210 रुपये प्रति शेयर किया है. 31 मई को BSE पर स्टॉक 1.80% बढ़कर 167.15 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 25 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.

Tata Steel Share Performance

टाटा स्टील के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो 1 साल में शेयर ने निवेशकों को 57% से ज्यादा रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में शेयर 31% का उछाल आया है. साल 2024 में अब तक शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 178 और लो 105.80 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,08,660.74 करोड़ रुपये है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)