Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) ने चौथी तिमाही (Q4FY23) के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. कंपनी को मार्च तिमाही में 25 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ का भरोसा है. सोमवार (10 अप्रैल) को टाइटन के शेयर में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. चौथी तिमाही के दौरान मार्च में सुस्‍त सेल्‍स के बावजूद अच्‍छी ग्रोथ रही है. तिमाही अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. टाटा ग्रुप के इस मल्‍टीबैगर शेयर में आगे भी अच्‍छा खास रिटर्न देखने को मिल सकता है. शेयर का 5 साल का रिटर्न 160 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. टाइटन राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) का शेयर है.

 Titan: शेयर में आ सकता है 28% का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने टाइटन पर खरीदारी की सलाह दी  है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3091 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी की ग्रौथ दमदार रही है. कंपनी का एक्‍सपेंशन मजबूत बना हुआ है. ज्‍वैलरी के अलावा अन्‍य दूसरे सेगमेंट से भी अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिली है. पिछली तिमाही में कंपनी के सभी बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ देखने है.

ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वायरी (Macquarie) ने टाइटन पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. शेयर के लिए 3250 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है. 6 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 2548 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 28 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. मैक्‍वायरी का कहना है कि वॉचेज और ज्‍वैलरी सेगमेंट से दमदार ग्रोथ देखने को मिली है. गोल्‍ड की कीमतों में जबरदस्‍त बढ़ोतरी से डिमांड में कमी से मार्च में डिमांड में कमी देखने को मिली. आगे भाव में नरमी से मांग दोबारा से बढ़ सकती है.

Titan: 5 साल में 160% रिटर्न

टाइटन, टाटा ग्रुप का 'जेम्‍स' स्‍टॉक है. इसमें लंबी अवधि में निवेशकों को हमेशा से अच्‍छा पैसा बना है. बीते 5 साल का रिटर्न देखें, तो इसमें निवेशकों को 160  फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. 13‍ अप्रैल 2018 को टाइट का भाव 987.15 रुपये पर था. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न सपाट रहा है. वहीं, बीते एक साल का चार्ट देखें, तो शेयर करीब 4 फीसदी बढ़त में है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 10 फीसदी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है. 

टाटा ग्रुप का टाइटन लंबे समय से राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हिस्‍सा है. राकेश झुनझुनवाला की बीते साल अगस्‍त में मौत के बाद उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभालती हैं. दिसंबर 2022 तिमाही की शेयरहोल्त्डिंग के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में 5.2 फीसदी (45,895,970 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दीा गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)