Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर में गुरुवार को कारोबारी सेशन के दौरान 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. यह स्‍टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 12 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने टाटा ग्रुप की इस आईटी कंपनी (TCS) पर अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी को कुछ सेगमेंट में प्राइस मूवमेंट देखने को मिला है. टीसीएस के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो इस साल अब तक यह करीब-करीब सपाट रहा है.

TCS: Citi ने दी Sell की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने TCS पर बिकवाली (Sell) की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2990 रुपये रखा है. 8 मार्च 2023 को शेयर का भाव 3390 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से यूरोप में फैसले लेने में कुछ देरी देखने को मिल रही है. अगले दो महीनो के लिए अमेरिका का एग्रीगेट आउटलुक मिलाजुला नजर आ रहा है. सिटी के मुताबिक, कंपनी को कुछ सेगमेंट्स में प्राइस मूवमेंट देखने को मिल रहा है. टीसीएस को उम्‍मीद है कि Q4FY23 25% EBIT मार्जिन्‍स पर समाप्‍त हो सकता है.

TCS: 5 साल में मल्‍टीबैगर

टाटज्ञ ग्रुप की  दिग्‍गज IT कंपनी TCS के शेयरों का रिटर्न देखें तो बीते महीनेभर में करीब 5 फीसदी टूटा है. हालांकि, शेयरहोल्डर्स को 6 महीने में करीब 5% का पॉजिटिव रिटर्न मिला है, लेकिन बीते एक साल के दौरान शेयर में करीब  8 फीसदी की गिरावट रही है. जबकि, लंबी अवधि का रिटर्न देखें, तो टीसीएस निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है.

टीसीएस का बीते 5 साल का रिटर्न 120 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. यानी, 1 साल में निवेशकों की दौलत दोगुने से ज्‍यादा हो गई है. मार्केट कैप के लिहाज देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी का मार्केट कैप 9 मार्च तक 12.27 लाख करोड़ रुपए रहा. TCS का शेयर 5 अप्रैल 2022 को 3,835.50 रुपए का हाई बनाया था.   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)