₹145 तक जाएगा Tata Group का ये मेटल स्टॉक, Q3 में मुनाफे में लौटी कंपनी; क्या है ब्रोकरेज की राय
Tata Group Stock: कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है और 522 करोड़ रुपये का कंसो नेट मुनाफा दर्ज किया. नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाटा स्टील पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के स्टॉक में गुरुवार (24 जनवरी) को पॉजिटिव शुरुआत हुई. हालांकि स्टॉक दायरे में कारोबार कर रहा है. टाटा स्टील ने बुधवार को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है और 522 करोड़ रुपये का कंसो नेट मुनाफा दर्ज किया. नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाटा स्टील पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है.
Tata Steel Share Target Price: 145 तक जाएगा भाव
CLSA ने टाटा स्टील पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 145 रुपये पर बनाए रखा है. 24 जनवरी 2024 को स्टॉक 135 रुपये पर बंद हुआ था. बीते एक साल में स्टॉक लगभग 10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 141.25 और लो 101.55 रुपये है.
Tata Steel: क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA का कहना है कि कंपनी का तीसरी तिमाही में इन्वेंटरी मूवमेंट्स ड्राइव अनुमान से बेहतर रहा. कोर अर्निंग्स अनुमान के मुताबिक रही. कंपनी की भारतीय बिजनेस से तगड़ा मुनाफा आया, जोकि अनुमान से भी बेहतर रहा. यूरोप बिजनसे से कंपनी का घाटा बढ़कर $180/t (2Q: $169/t) हो गया. तिमाही आधार पर कंपनी का नेट डेट फ्लैट रहा.
Tata Steel Q3 Results: घाटे से मुनाफे में लौटी कंपनी
टाटा स्टील तीसरी तिमाही (Q3FY24) घाटे से मुनाफे में लौटी है. Q3 में कंपनी ने 522 करोड़ रुपये का कंसो नेट प्रॉफिट दर्ज किया. एक साल पहले कंपनी को 2,501.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. सितंबर 2023 तिमाही में नेट लॉस 6,511.16 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो इनकम घटकर 55,539.77 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 57,354.16 करोड़ रुपये थी. जबरदस्त घरेलू डिमांड ने यूरोप में कमजोर रुख की भरपाई की.
कंपनी मैनेजमेंट के मुताबिक, चीन में सुस्ती और ग्लोबल स्तर पर तनाव का असर कमोडिटी की कीमतों पर पड़ रहा है. तिमाही के दौरान, चीन ने हर महीने 70-80 लाख टन स्टील का निर्यात किया है. यह साल 2015 के बाद से सबसे ज्यादा है और इससे ग्लोबल स्टील की कीमतों के साथ-साथ लाभ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)