Tata Group Stock: 5 साल में 250% से ज्यादा मिला रिटर्न, Q1 नतीजों के बाद शेयर पकड़ेगा नई रफ्तार; नोट करें TGT
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते 5 साल में टाटा ग्रुप का यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयर में शुक्रवार (28 जुलाई) को को 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद शेयर में मूवमेंट बना देखा जा रहा है. गुरुवार को कंपनी ने अपने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने मुनाफा 30 फीसदी और रेवेन्यू 12 फीसदी (YoY) उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते 5 साल में टाटा ग्रुप का यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है.
Tata Consumer Products: क्या है टारगेट
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 985 रुपये रखा है. पहली तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के इंडिया ब्रांडेड बिजेनस की परफॉर्मेंस दमदार रही है. इंडिया फूड बिजनेस में 24 फीसदी (YoY) और NourishCo में 60 फीसदी (YoY) की ग्रोथ रही है. इसके चलते कंपनी का रेवेयू ग्रोथ करीब 12.5 फीसदी रहा है. ब्रोकरेज ने FY24/FY25 EPS का अनुमान बनाए रखा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा कंज्यूमर दो तरह के ग्रोथ अप्रोच पर काम कर रही है. इसमें टाटा संपन्न, नुरिश्को, टाटा सॉलफुल और रेडी टू इन/रेडी टू कंज्यूमर बिजनेस जैसे ग्रोथ इंजन पर फोकस है. इसके अलावा कंपनी अपने सभी सप्लाई चेन में डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क को डिजिटाइजेशन के साथ अपडेट कर रही है. इससे कंपनी को नए सिरे से ग्रोथ हासिल होगी. FY23-25 के दौरान कंपनी का revenue/EBITDA/PAT में 11%/17%/28% का CAGR रह सकता है.
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने टाटा कंज्यूमर पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1035 रुपये रखा है. 27 जुलाई 2023 को कंपनी का शेयर 850 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते 5 साल में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स मल्टीबैगर रहा है. 5 साल का रिटर्न 260 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, इस साल अब तक शेयर में करीब 13 फीसदी का उछाल है.
Tata Consumer Products: कैसे रहे Q1 नतीजे
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट मुनाफा 30 फीसदी उछलकर 359 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 277 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू 12 फीसदी उछलकर 3741 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3327 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का कुल ब्रांडेड कारोबार 13.11 फीसदी उछलकर 3,372.75 करोड़ रुपये रहा, जो जून, 2022 में 2,981.82 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें