Tata Group के मल्टीबैगर ऑटो शेयर में होगी और कमाई! नतीजों के बाद BUY की सलाह, 2 साल में 200% मिला रिटर्न
Tata Group Stock: नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स के स्टॉक में बने रहने या नई खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. टाटा मोटर्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 2 साल का रिटर्न देखें तो शेयर में 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक्स में गुरुवार (10 नवंबर 2022) को शुरुआती कारोबार में ही 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. दिग्गज ऑटो कंपनी ने बुधवार को सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) के नतीजे जारी किए. कंपनी का घाटा उम्मीद से ज्यादा रहा. सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स को 945 करोड़ का नेट लॉस हुआ है. हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 30 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स के स्टॉक में बने रहने या नई खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. टाटा मोटर्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 2 साल का रिटर्न देखें तो शेयर में 200 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में करीब 17 फीसदी की गिरावट है.
Tata Motors: शेयर में कैसे बनाएं स्ट्रैटजी
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाटा मोटर्स पर Buy की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 473 रुपये से बढ़ाकर 491 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही (2QFY23) में JLR की परफॉर्मेंस इंडिया बिजनेस से बेहतर रही है. कंपनी का Ebitda अनुमान से बेहतर रहा. कंपनी ने CV बिजनेस के लिए नियर टर्म में डबल डिजिट मार्जिन का लक्ष्य रखा है. पैसेंजर व्हीकल (PV) मजबूत हो रहा है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर 'न्यूट्रल' की राय बनाए रखी है. आरगेट 455 से घटाकर 410 रुपये किया है. ब्रोकरेज ने FY23-24 के लिए कंसॉलिडेटेड EPS में 12-25 फीसदी की कटौती की है. JLR की दूसरी तिमाही की होलसेल निराशाजनक रही है. रिटेल सेल थोड़ी बेहतर है. कंपनी का जीरो नेट डेट का लक्ष्य FY25 से आगे जा सकता है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने टाटा मोटर्स पर 502 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. जेफरीज (Jefferies) ने 540 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama wealth) ने टाटा मोटर्स पर 502 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स का Q2FY23 EBITDA अनुमान से 28 फीसदी कमजोर रहा. मैनेजमेंट ने H2FY23 में JLR की वॉल्यूम में मार्जिनल बढ़ोतरी की है.
Tata Motors: 25 फीसदी और आएगी तेजी
टाटा मोटर्स पर सबसे हाई टारगेट जेफरीज ने 540 रुपये का टारगेट दिया है. 9 नवंबर 2022 को शेयर 433 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते दो साल में टाटा मोटर्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. 6 नवंबर 2022 को टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 139 रुपये पर बंद हुआ था. यानी, 2 साल में निवेशकों को 212 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. पिछले एक साल में शेयर में 18 फीसदी टूट चुका है. वहीं, 2022 में अब तक शेयर में करीब 16 फीसदी की गिरावट है.
Tata Motors: कैसे रहे Q2FY23 के नतीजे
टाटा मोटर्स का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में घाटा कम हुआ है. सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का कंसॉलिडेटेड घाटा कम होकर 945 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रुपये रहा था. वहीं जून तिमाही में कंपनी ने 5,006 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में टाटा मोटर्स का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू 29.7 फीसदी बढकर 79,611.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 61,379 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही के दौरान उसके कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 15% की उछाल देखी गई. इंडिया बिजनेस की बात करें तो, घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 93,651 यूनिट्स रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें