Tata Motors में BUY का मौका, देखें Tata Group के इस स्टॉक का अगला टारगेट; 3 साल में 369% मिल चुका है रिटर्न
Tata Group Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक इस शेयर में अभी मौजूदा भाव से करीब 20 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Tata Group Stock: स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए क्वालिटी शेयर तलाश रहे हैं, तो टाटा ग्रुप का ऑटो शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, इस शेयर में मौजूदा भाव से आगे करीब 20 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. बीते तीन साल में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और इसमें निवेशकों की वेल्थ तीन गुना से ज्यादा बढ़ी है. टाटा मोटर्स में बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है.
Tata Motors: 20% दिखा सकता है तेजी
नोमुरा ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 508 रुपये रखा है. 13 मार्च 2023 को शेयर का भाव 422 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. स्टॉक का बीते एक साल का रिटर्न सपाट रहा है. वहीं, तीन साल का रिटर्न देखें, तो यह शेयर मल्टीबैगर रहा है. टाटा मोटर्स में बीते तीन साल करीब 369 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. 13 मार्च 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर का भाव 89.75 रुपये पर था.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय
नोमुरा का कहना है कि JLR की ऑर्डर बुक अच्छे लेवल पर बना हुआ है. इसमें धीरे-धीरे सुधार है. ब्रोकरेज के मुताबिक, मैनेजमेंट का मानना है कि 1QFY24F में कॉमर्शियल व्हीकल्स (CV) का वॉल्यूम 4QFY23F की प्री-बाइंग से प्रभावित हो सकता है. लेकिन यह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (2QFY24F) से स्टैबलाइज हो सकता है.
बता दें, Tata Motors तीसरी तिमाही (Q3FY23) में घाटे से मुनाफे में आई. पिछले साल की समान अवधि में 1516 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 2958 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़कर 88489 करोड़ रुपये रही. जो सालभर पहले की समान तिमाही में 72,229 करोड़ रुपये थी. तीसरी तिमाही में JLR की आय में भी 28 फीसदी का उछाल देखने को मिला था.
Rekha Jhunjhunwala की 1.6% हिस्सेदारी
BSE पर दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी (52,256,000 इक्विटी शेयर) है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, इस होल्डिंग की वैल्यू फिलहाल 2,195 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला बाजार के दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में यह शेयर लंबे समय से शामिल है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)