Voltas Share Price: टाटा ग्रुप की कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स कंपनी वोल्‍टास (Voltas) के शेयर में गुरुवार (27 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. वोल्‍टास ने बुधवार को मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी के मार्केट शेयर में मार्च तिमाही में भी गिरावट देखने को मिली है. वोल्‍टास के Q4FY23 नतीजों के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने स्‍टॉक पर अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ज्‍यादातर ब्रोकरेज शेयर पर बियरिश हैं. बीते एक साल में स्‍टॉक करीब 35 फीसदी टूट चुका है. 

Voltas: क्‍या करें निवेशक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्‍डमैन सैक्‍श (Goldman Sachs) ने वोल्‍टास के शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में EBITDA और नेट इनकम अनुमान से कमजोर रहे. एबिटडा 9 फीसदी और नेट इनकम 28 फीसदी कम रहा.

ब्रोकरेज के मुताबिक, वोल्‍टास के मार्केट शेयर में लगातार गिरावट है. मार्च 2023 में यह घटकर 21.9 फीसदी पर आ गया. वित्‍त वर्ष 2022 में 23-24 फीसदी रहा अैर इससे पहले कंपनी का मार्केट शेयर 25-26 फीसदी के रेंज में था. ब्रोकरेज का कहना है कि जनवरी-मार्च 2023 के दौरान RAC टॉपलाइन और मार्जिन्‍स अनुमान के मुताबिक रहे. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने वोल्‍टास पर 'इक्‍वलवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 919 रुपये प्रति शेयर रखा है. वहीं, मैक्‍वायरी (Macquarie) ने वोल्‍टास पर 'न्‍यूट्रल' की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 885 रुपये रखा है.

Voltas: कैसे रहे Q4 नतीजे

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा वोल्‍टास (Tata Voltas) का मार्च 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 22 फीसदी घटकर 143 करोड़ रुपये पर आ गया. इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 183 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्‍यू 11 फीसदी बढ़कर 2957 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2667 करोड़ था.

चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA 261 करोड़ से 16 फीसदी घटकर 219 करोड़ रुपये पर आ गया. चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर मार्जिन्‍स 9.8 फीसदी के मुकाबले 7.4 फीसदी रहा. कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्‍त वर्ष 2023 के लिए 4.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें