Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्‍गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने तीसरी तिमाही (JLR Q3FY24) का बिजनेस अपडेट जारी किया है. JLR की तीसरी तिमाही में होलसेल और रिटेल बिक्री की ग्रोथ डबल डिजिट में रही है. कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है. बिजसेन आंकड़ों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स के शेयर बुलिश हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने स्‍टॉक में निवेश की सलाह के साथ टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. बीते एक साल में Tata Motors में जबरदस्‍त रैली और निवेशकों का वेल्‍थ डबल हो गई. मंगलवार (9 जनवरी) को टाटा मोटर्स में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. 

Tata Motors: ₹950 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 800 से बढ़ाकर 950 रुपये प्रति शेयर किया है. 8 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 789 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. मैक्‍वायरी ने टाटा मोटर्स पर 750 के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. 

मॉर्गन स्‍टैनली ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट प्राइस प्रति शेयर 782 से बढ़ाकर 890 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही (3QF24) में मजबूत डिमांड रही. रेंज रोवर, स्‍पोर्ट, डिफेंडर की जबरदस्‍त बिकी रही. दूसरी तिमाही के मुकाबले इन तीनों मॉडल की होलसेल बिक्री में 62 फीसदी हिस्‍सेदारी रही. करीब 76 फीसदी ऑर्डर बैकलॉग इन तीनों मॉडल का है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR का फ्री कैश फ्लो (FCF) मोमेंटम बना रह सकता है.  

जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 925 रुपये प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR की होलसेल बिक्री बेहतर हुई है. मजबूत मिक्‍स डिमांड है. UK & RoW में कंपनी की आउटपरफॉर्म है, जबकि नॉर्थ अमेरिका में रफ्तार धीमी है. नतीजों के दौरान FCF और कर्ज घटाने पर मैनेजमेंट का कमेंट अहम होगा. 

Tata Motors: कैसे है JLR Q3 बिजनेस अपडेट 

टाटा मोटर्स के मुताबिक, चीन JV को छोड़कर तीसरी तिमाही में जेएलआर की होलसेल बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 1.01 लाख य‍ूनिट (YoY) हो गई. जबकि रिटैल बिक्री 29 फीसदी की शानदार ग्रोथ के साथ 1.09 लाख यूनिट (YoY) रही. कंपनी का कहना है कि Q3 के दौरान सप्लाई में सुधार दिखा है. JLR की थोक बिक्री 11 तिमाही के ऊपरी स्तर पर है. साल दर साल आधार पर देखें तो सभी क्षेत्रों से रिटेल बिक्री ऊपरी स्तर पर है. कंपनी के पास 1.48 लाख गाड़यों का मजबूत ऑर्डर बुक है. कुल ऑर्डर बुक में 76% योगदान Range Rover, Range Rover Sport and Defender से है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)