Rallis India: टाटा ग्रुप की कंपनी में किसने बढ़ाई हिस्सेदारी? शेयर 6% से ज्यादा उछला, एक्सपर्ट ने दी BUY की सलाह
Tata Group Stock: कंपनी में अगर मौजूदा शेयरहोल्डिंंग देखें तो पब्लिक कैटेगरी में दो-तीन ऐसे निवेशक हैं, जिनकी कंपनी में 5 फीसदी या इससे ज्यादा की होल्डिंग है. इसमें रेखा झुनझुनवाला और SBI लॉन्ग टर्म फंड हैं.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी रैलिस इंडिया (Rallis India) के शेयर में मंगलवार (18 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से ज्यादा की अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. प्री-ओपन विंडो में इस काउंटर में 5 फीसदी बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली थी. दरअसल, रैलिस इंडिया की प्रमोटर टाटा केमिकल्स ने ब्लॉक डील में 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रैलिस इंडिया का शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें, तो करीब 11 साल बाद प्रमोटर ने हिस्सेदारी बढ़ाई है.
रैलिस इंडिया की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, प्रमोटर ने 30 जून 2012 के बाद पहली बार हिस्सेदारी बढ़ाई है. 30 जून 2012 से प्रमोटर की होल्डिंग 50 फीसदी थी. जोकि अब बढ़कर 55 फीसदी हो गई है. अगर मौजूदा शेयरहोल्डिंंग देखें तो पब्लिक कैटेगरी में दो-तीन ऐसे निवेशक हैं, जिनकी कंपनी में 5 फीसदी या इससे ज्यादा की होल्डिंग है. इसमें रेखा झुनझुनवाला और SBI लॉन्ग टर्म फंड हैं. टाटा केमिकल ने 97 लाख शेयर खरीदे और SBI फंड के पास लगभग 97 लाख शेयर हैं. पिछले 5-6 तिमाही का डेटा देखेंगे तो FPI ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 30 जून 2022 से FPI ने भी कंपनी में लगभग 1.7% हिस्सेदारी बढ़ाई है,जोकि 6% से बढ़कर 7.7% की है.
रैलिस इंडिया: 250-260 अगला टारगेट
जी बिजनेस पर मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी का कहना है, इस स्टॉक ने एक राउंडिंग बॉटम पैटर्न बनाया है. बहुत समय लेकर यह पैटर्न बना है. आज इसमें एक अच्छी तेजी देखी. इससे पहले सोमवार को भी शेयर में अच्छा मूवमेंटम बनता दिखा था. कुल मिलाकर देखें, तो स्ट्रक्चर मजबूत है. लेकिन, इस शेयर में धैर्य बनाकर चलना होगा. 250-260 के टारगेट के लिए इस शेयर में गिरावट की सलाह है. 17 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 215 रुपये था. आज (18 जुलाई) के सेशन में शेयर ने 230 का हाई बनाया है.