Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा केमिकल्स के शेयर में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बुधवार को यह शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ 1178 रुपए (Tata Chemicals Share Price Today) पर बंद हुआ. इंट्राडे में 1203 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया. पिछले पांच कारोबारी सत्रों की तेजी में यह शेयर करीब 265-26% उछल चुका है और यह ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है. आइए तेजी की वजह जानते हैं.

5 दिनों में 25-27% उछला यह स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Chemicals में 5 कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है. इस तेजी में यह शेयर 940 रुपए से बढ़कर 1180 रुपए के स्तर तक पहुंच चुका है. यह तेजी 25 फीसदी से ज्यादा की है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 1215 रुपए का है जो इसने 11 अक्टूबर 2022 को बनाया था. वर्तमान में यह शेयर उसके करीब पहुंच चुका है.

Tata Sons IPO से कंपनी को मिलेगा फायदा

हाल ही में खबर आई कि Tata Sons का IPO आएगा. टाटा सन्स अपर लेवल NBFC कैटिगरी के अंतर्गत आता है जिसके कारण सितंबर 2025 तक हर हाल इसे लिस्ट होना जरूरी है. टाटा सन्स में टाटा केमिकल्स की हिस्सेदारी करीब 3 फीसदी है. ऐसे में जब वह कंपनी लिस्ट होगी तो इसके स्टेक की वैल्यु 27000-30000 करोड़ रुपए के करीब होगी. आज टाटा केमिकल्स का मार्केट कैप 30000 करोड़ रुपए पर बंद हुआ. ऐसे में यह स्टॉक करेंट प्राइस पर अंडरवैल्युड है.

टाटा सन्स में 3% होल्डिंग जिसकी वैल्यु अनलॉक होगी

टाटा सन्स में Tata Chemicals के अलावा टाटा पावर और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की भी हिस्सेदारी है. इन स्टॉक्स में अच्छी-खासी रैली आ चुकी है. साल 2023 में इस स्टॉक ने केवल 12-15 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में यहां सेंटिमेंटल मोमेंटम बनता हुआ दिख रहा है.