चौथी तिमाही में Tanla Platforms के एंटरप्राइज सेगमेंट रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मार्जिन में सुधार आया है. एंटरप्राइज रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5 फीसदी घटा है, लेकिन ओटीटी प्लैटफॉर्म्स और वाइजली नेटवर्क्स की मदद से प्लैटफॉर्म रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एंटरप्राइज सेगमेंट का कंपनी के रेवेन्यू में 90 फीसदी और ग्रॉस प्रॉफिट में 66 फीसदी योगदान है. रिजल्ट के बाद HDFC सिक्योरिटीज इस स्टॉक पर बुलिश है और 50 फीसदी से ज्यादा तेजी का टारगेट दिया गया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 3 साल में 10 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.

किस सेगमेंट का प्रदर्शन कैसा रहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटरप्राइज सेगमेंट के लिए रेवेन्यू 752 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस मार्जिन तिमाही आधार पर 177 बेसिस प्वाइंटस बढ़कर 20.1 फीसदी पर पहुंच गया. प्लैटफॉर्म सेगमेंट का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 4.2 फीसदी के उछाल के साथ  82 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के टोटल रेवेन्यू में इस सेगमेंट का योगदान 10 फीसदी और ग्रॉस प्रॉफिट में 34 फीसदी योगदान है.

कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज ने कहा कि FY23-25E के बीच कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 18 फीसदी और EPS ग्रोथ 23 फीसदी रह सकता है. यह शेयर इस समय करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 687 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1510 रुपए और न्यूनतम स्तर 493 रुपए है. यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसका मार्केट कैप 9250 करोड़ रुपए है.

54% अपसाइड का टारगेट

ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 1050 रुपए का टारगेट दिया है. 27 अप्रैल के क्लोजिंग के मुकाबले यह 54 फीसदी से ज्यादा है. 1 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. एक महीने में 31  फीसदी की तेजी आई है. एक साल में इसका रिटर्न माइनस 54 फीसदी के करीब है, लेकिन 3 साल में इस स्टॉक ने 965 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)