Systematix Top 5 Stocks to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भारतीय बाजारों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. निवेशकों के 10 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए. बाजार के इस कमजोर सेंटीमेंट के बीच चुनिंदा शेयरों में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस Systematix ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों Carysil, ACC, HDFC Bank, Home First Finance, Jupiter Wagons पर BUY की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 46 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Carysil 

Carysil पर Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,147 है. 3 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 785 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 46 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है. 

ACC

ACC पर Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 3,099 है. 3 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 2463 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 26 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है. 

HDFC Bank

HDFC Bank पर Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,860 है. 3 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1681 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 11 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है. 

Home First Finance

Home First Finance पर Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1300 है. 3 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1175 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 11 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है. 

Jupiter Wagons

Jupiter Wagons पर Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 728 है. 3 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 499 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 46 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)