42% करेक्शन के बाद आज बाजार खुलते ही Suzlon में लगा अपर सर्किट, 42% अपसाइड का मिला टारगेट
Suzlon के शेयर में आज अपर सर्किट लग गया. Q3 में कंपनी ने दमदार रिजल्ट जारी किया है और आउटलुक को लेकर मजबूत कमेंटरी है. ग्लोबल ऐनालिस्ट मॉर्गन स्टैनली इस स्टॉक पर बुलिश है और बड़ा टारगेट दिया है.
![42% करेक्शन के बाद आज बाजार खुलते ही Suzlon में लगा अपर सर्किट, 42% अपसाइड का मिला टारगेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209229-suzlon-energy.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Suzlon Share Price Target 2025.
Suzlon Share Price Target: विंड पावर सेगमेंट में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q3 रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा जिसके बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट मॉर्गन स्टैनली इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है और ओवरवेट की रेटिंग दी गई है. बता दें कि अपने हाई से यह शेयर 42% से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. मंगलवार को यह शेयर 50 रुपए (Suzlon Share Price) पर बंद हुआ था. बाजार खुलते ही इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया है.
Suzlon Share Price Target
मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के लिए ओवरवेट रेटिंग के साथ में 71 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 50 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 42-43% ज्यादा है. सितंबर 2024 में यह शेयर 86 रुपए पर पहुंच गया था. उसके बाद शेयर में गिरावट की शुरुआत हुई और यह 28 जनवरी को इंट्राडे में 48 रुपए के नीचे भी आया है. यह करेक्शन करीब 54-55% का है.
ऐनालिस्ट को क्या अच्छा लगा?
अपनी रिपोर्ट में ऐनालिस्ट ने कहा कि कंपनी का ऑर्डर बुक 5.5GW का है. Q4 से एग्जीक्यूशन में तेजी आएगी और FY26 में यह ट्रैक पर आ जाने की उम्मीद है. विंड इंडस्ट्री की लैंड एक्वीजिशन की जो समस्या है वह FY26 से सुधरने की उम्मीद है जो ओवरऑल इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव है. कंपनी का 400 करोड़ का कैपेक्स का भी प्लान है जिसकी मदद से राजस्थान और मध्य प्रदेश में न्यू ब्लेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएगी. मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि टरबाइन्स को लेकर इन्क्वॉयरी में तेजी आई है.
Suzlon Q3 Results
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
Q3 रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 93% ग्रोथ के साथ 388 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 102% उछाल के साथ 500 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 16.8% रहा जो एक साल पहले 15.9% था, और प्रॉफिट मार्जिन 13.1% रहा. रेवेन्यू 91% ग्रोथ के साथ 2969 करोड़ रुपए रहा. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 447 MW की डिलिवरी की जो सालाना आधार पर 163% ज्यादा है. FY25 के नौ महीनों में अब तक कुल 977 MW की डिलिवरी की गई है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़कर 4.5 GW पर पहुंच गई है, जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 5.5 GW का है.
S144 को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स
कंपनी ने कहा कि S144 का इंडियन विंड मार्केट में डोमिनेंस है और इसको लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी का 92% ऑर्डर बुक केवल इस S144 टरबाइन को लेकर है. कंपनी की प्रोडक्शन रैम्प-अप की योजना है. अब तक 300 से अधिक एस144 टरबाइन की डिलिवरी की जा चुकी है. इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने बताया कि 2030 तक 500 GW की क्लीन एनर्जी का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में ओवरऑल रिन्यूएबल्स एनर्जी इंडस्ट्री को लेकर स्ट्रक्चरल टेलविंड है.
भारत में किस तरह होगा एनर्जी ट्रांजिशन
दिसंबर 2024 के आधार पर देश की एनर्जी कैपेसिटी 462 GW है जिसमें 53% यानी 244 GW फॉसिल्स फ्यूल एनर्जी है. 98 GW सोलर एनर्जी ( (21%) और 48 GW (11%) विंड एनर्जी है. 2030 तक टोटल कैपेसिटी 777 GW पर पहुंच जाने की उम्मीद है जिसमें फॉसिल्स का योगदान घटकर 35% यानी 277 GW रहेगा. सोलर एनर्जी 293 GW (38%) और विंड एनर्जी 100 GW (13%) रहेगा. 2047 तक एनर्जी कैपेसिटी 2100 GW की होगी जिसमें फॉसिल्स घटकर 500 GW (24%) पर आ जाएगा. सोलर एनर्जी 1200 GW (57%) और विंड एनर्जी 400 (19%) पर पहुंच जाने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:41 AM IST