Sun Pharma Stock Price: देश की दिग्‍गज फार्मास्युटिकल कंपनी Sun Pharma ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजे अच्‍छे रहे हैं. नतीजों के बाद गुरुवार (2 नवंबर) को सन फार्मा का स्‍टॉक हरे निशान में है. फार्मा कंपनी का प्रॉफिट 5 फीसदी और रेवेन्यू 11.3 फीसदी (YoY) बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस सन फार्मा के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक सन फार्मा का शेयर करीब 12 फीसदी उछल चुका है. 

Sun Pharma: क्‍या है ब्रोकरेज के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने सन फार्मा पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1140 से बढ़ाकर 1340 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक हैं. कंपनी के 6 प्रोडक्‍ट पाइपलाइन में हैं. उनके क्लिनिकल ट्रॉयल चल रहे हैं. 

जेपी मॉर्गन ने सन फार्मा पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टागरेट 1260 से घटाकर 1240 किया है. जेफरीज ने 1310 के लक्ष्‍य के साथ फार्मा शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. सिटी ने सन फार्मा पर खरीदारी की राय  दी है. टारगेट 1275 से बढ़ाकर 1380 किया है. नोमुरा ने भी खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि टारगेट 1313 से घटाकर 1279 किया है. मैक्‍वायरी ने आउटपरफॉर्म की राय दी है. 1275 का लक्ष्‍य रखा है. 

Sun Pharma: कैसे रहे Q2 नतीजे 

Sun Pharma का वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का प्रॉफिट 5 फीसदी उछलकर 2375.5 करोड़ रुपए हो गया. रेवेन्यू 11.3 फीसदी उछाल के साथ 12192 करोड़ रुपए रहा. कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर Q2 में ग्रॉस सेल्स सालाना आधार पर 11 फीसदी उछाल के साथ 12003.1 करोड़ रुपए रहा. इसमें इंडियन बिजनेस का सेल्स 11.1 फीसदी उछाल के साथ 3842.5 करोड़ रुपए रहा. अमेरिकी बिजनेस का सेल्स 4.2 फीसदी उछाल के साथ 430 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. ग्लोबल स्पेशिएलिटी सेल्स 19.3 फीसदी के उछाल के साथ 240 मिलियन डॉलर रहा.

Q2 में कंपनी का EBITDA 7.5 फीसदी के उछाल केसाथ 3179.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन में 90 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह सालाना आधार पर 27 फीसदी से घटकर 26.1 फीसदी पर आ गया. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी उछाल के साथ 2375.5 करोड़ रुपए रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)