अमेरिका से आई खबर पर चढ़ गया Pharma Stock, कमाई का बन सकता है मौका, क्या आपके पास है?
Sun Pharma Share Price: कंपनी के एक ड्रग का अमेरिका में पहले चरण के ट्रायल में नतीजा आया है, जिसके चलते स्टॉक फोकस में था. सुबह में Sun Pharma Nifty पर टॉप गेनर भी था. बाजार बंद होने से पहले स्टॉक 1.84% की तेजी के साथ 1,494 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था और 1.99% की बढ़त के साथ 1,496 पर बंद हुआ.
Sun Pharma Share Price: फार्मास्यूटिकल कंपनियों के शेयर फिर से फोकस में हैं. पिछले हफ्ते इस सेक्टर के शेयरों में दबाव दिखाई दिया था, लेकिन सेक्टर कुछ पसंदीदा सेक्टरों में से एक है, ऐसे में यहां फिर से एक्शन दिख रहा है. खासकर Sun Pharmaceutical के लिए एक अच्छी खबर आई है, जिसके चलते ये स्टॉक फोकस में है.
दरअसल, कंपनी के एक ड्रग का अमेरिका में पहले चरण के ट्रायल में नतीजा आया है, जिसके चलते स्टॉक फोकस में था. सुबह में Sun Pharma Nifty पर टॉप गेनर भी था. बाजार बंद होने से पहले स्टॉक 1.84% की तेजी के साथ 1,494 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था और 1.99% की बढ़त के साथ 1,496 पर बंद हुआ. कल ये 1,467 रुपये पर बंद हुआ था.
Sun Pharma के ड्रग का ट्रायल
सन फार्मा के GL0034 (Utreglutide) ड्रग के फेज 1 ट्रायल का नतीजा आया है. अमेरिका डॉयबिटीज़ एसोसिएशन के 84th साइंटिफिक सेशंस में कंपनी ने इसका मौखिक प्रेजेंटेशन किया था. दवा के Weight loss, Gluco Metabolic और लिपिड कम करने में अच्छे नतीजे आए हैं. Utreglutide GLP-1 inhibitor ड्रग है. ये ड्रग Mounjaro/Zepbound और ozempic/Wegovy क्लास से आती है. GLP-1 से 2 diabetes, obesity और weight-related comorbidities का इलाज किया जाता है.
2023 में ऐसी ड्रग की सेल्स 50 बिलियन डॉलर रही. अनुमान है कि ऐसी GLP-1 ड्रग्स की बिक्री 2029 तक 100 बिलियन डॉलर पहुंचगी. Sun Pharma अभी इस डेवलपमेंट में अभी शुरुआती दौर में है. अगर ब्रेकथ्रू होता है तो कंपनी के लिए ये एक बड़ा मौका होगा.
Sun Pharma Share Price History
अगर स्टॉक मूवमेंट की बात करें तो शेयर में पिछले 5 सत्रों में डेढ़ पर्सेंट की गिरावट आई थी. वहीं, 1 महीने में इसमें ज्यादा कोई हलचल नहीं दिखी थी. 6 महीने में ये स्टॉक 20 पर्सेंट ऊपर चढ़ा है या नहीं. इस साल के आधार पर ये 18.74% की तेजी आई है. वहीं 1 साल में ये 50.40% चढ़ा है.