फार्मा सेक्टर का ये स्टॉक अनिल सिंघवी को आया पसंद, कहा - इंट्राडे में छुएगा ₹698 का लेवल, लॉन्ग टर्म के लिए HOLD करें
Stock Of The Day: मार्केट गुरु ने कहा कि Strides Pharma को पसंद करने की पहली वजह यह है कि पूरा सेक्टर ही मजबूत नजर आ रहा. Strides Pharma सेक्टर का अंडरपरफॉर्मर रहा है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में बुधवार को तगड़े एक्शन के संकेत हैं. ग्लोबल और घरेलू संकेत मिलेजुले हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में थोड़ा सलेक्टिव होने का समय है. इसलिए सोच-समझकर खरीदारी की राय है. इसलिए आज खरीदारी के लिए फार्मा सेक्टर का शेयर पिक किया है, जोकि गिरते बाजार में भी दमदार तेजी के लिए तैयार है. उन्होंने फार्मा सेक्टर से Strides Pharma में खरीदारी की राय दी है.
फार्मा स्टॉक पकड़ेगा रफ्तार
अनिल सिंघवी ने कहा कि Strides Pharma में खरीदारी करें. ट्रेड के लिए शेयर को 670 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर ऊपर में 685, 690 और 698 रुपए का लेवल टच करेगा. शेयर मंगलवार को 676.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो में शेयर है तो होल्ड करने की राय है.
फार्मा शेयरों के चलने का समय
मार्केट गुरु ने कहा कि Strides Pharma को पसंद करने की पहली वजह यह है कि पूरा सेक्टर ही मजबूत नजर आ रहा. Strides Pharma सेक्टर का अंडरपरफॉर्मर रहा है. उन्होंने कहा कि 2023 की दूसरी छमाही पर नजर डालें तो अंडरपरफॉर्मर फार्मा शेयरों के चलने का समय आया है, जिसकी शुरुआत ऑरोबिंदो फार्मा से हुई. Strides Pharma में Amansa लगातार हिस्सा बढ़ा रहा. कल भी करीब 6 लाख शेयरों की खरीदारी की है.