शेयर बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन के लिए तैयार है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में शुरुआत कर सकते हैं. इसमें खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में  RCF, POONAWALLA FINCORP, Dhampur Sugar, Bharat Forge, Ramkrishna Forgings, GNA Axles, Samvardhan Matherson, Vedanta, IEX, Ujjivan SFB, Bajaj Finance, Indusind Bank, Chambal Fert शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.Chambal Fert

बायबैक प्रस्ताव पर 8 जनवरी को बोर्ड बैठक में विचार 

2.Indusind Bank ~ Q3 Update

Q3 मे नेट एडवांसेज में 20% की बढ़ोतरी (YoY) 

नेट एडवांसेज 20% बढ़कर Rs 3.27 Lk Cr v/s Rs 2.73 lk cr(YoY) 

डिपॉजिट 13% बढ़कर ~3.69 Lk Cr v/s 3.25 Lk cr(YoY) 

CASA रेश्यो 39.4% से घटकर 38.5% (QoQ0 

3.Bajaj Finance

NEW loan book 

9.86 MM vs 7.84 MM up 26% (YoY) 

Deposits  

58000 cr vs 42984 cr up 35% (YoY)   

AUM 

3.11 lakh cr vs 2.30 lakh cr up 35% (YoY) 

4.Ujjivan SFB

Q3 में डिपॉजिट 29% की बढ़ोतरी

ग्रॉस लोनबुक  27% बड़ी

डिस्बर्समेंट में 17%  की बढ़ोतरी

GNPA 2.2% से घटकर 2.1% (QoQ) 

CASA रेश्यो 24.1 से बढ़कर 25.3% (QoQ) 

5.IEX

Q3: कुल वॉल्यूम  ग्रोथ 16.9%

Q3 में DAM वॉल्यूम  ग्रोथ 1.5% 

डे अहेड मार्केट की क्लीयरिंग प्राइस में साल दर साल 13 % की गिरावट

6.Vedanta Q3 Update 

कुल एलुमिनियम प्रोडक्शन 6 % बढ़कर 5 .99 लाख टन  

रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन 4 % घटकर 2 .03 लाख टन  

आयरन ओरे की बिक्री 35 % बढ़कर 1 .8  mn टन  

कुल आयल और गैस में 14 %की गिरावट

वेदांता की बॉन्ड रीस्ट्रक्चरिंग योजना को 95 परसेंट से ज्यादा बॉन्डहोल्डर्स से मिली मंजूरी

7.Bharat Forge, Ramkrishna Forgings, GNA Axles, Samvardhan Matherson

दिसंबर में नॉर्थ अमेरिका क्लास-8 ट्रक बिक्री 5.9% घटी (YoY)

दिसंबर में क्लास-8 ट्रक बिक्री 5.9% घटकर 26,620 यूनिट (YoY)

दिसंबर में क्लास-8 ट्रक बिक्री 28,300 से घटकर 26,620 यूनिट (YoY)

8.Dhampur Sugar

10 Lk शेयरों के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी 

~300/Sh के भाव पर बायबैक करेगी 

बाजार भाव से 11.44% प्रीमियम पर होगा बायबैक (CMP ~269.20/Sh) 

बायबैक पर ~30 Cr खर्च होंगे 

9.RCF

1200 MTPD का नए फर्टिलाइजर प्लांट लगाने को मंजूरी 

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मिली मंजूरी 

महाराष्ट के थाल में प्लांट लगाने के लिए एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिला 

वर्तमान प्लांट में ही नए कंप्लेक्स बनाए जाएंगे 

10.POONAWALLA FINCORP

Q3 डिस्बर्समेंट 159% बढ़कर `8730 Cr (YoY)

Q3 डिस्बर्समेंट 12% बढ़कर `8730 Cr (QoQ)

Q3 में AUM 57% बढ़कर `21,850 Cr (YoY)

मैनेजमेंट की साल 2025  की गाइडेंस के अनुसार 1% से कम NNPA मेन्टेन करेंगी31st दिसंबर तक कंपनी की लिक्विडिटी 2875 करोड़