खबरों और नतीजों वाले इन 10 शेयरों में होगी हलचल, बनेगा ट्रेड का मौका, देखें स्टॉक लिस्ट
बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. नतीजों और खबरों वाले शेयरों में RIL, HUL, CESC समेत पेटीएम और अन्य शामिल हैं.
शेयर बाजार में शनिवार को दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. नतीजों और खबरों वाले शेयरों में RIL, HUL, CESC समेत पेटीएम और अन्य शामिल हैं, जोकि इंट्राडे में एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
1.Reliance
MARGIN 18.06 % VS estimate of 17.3%
Revenues down 2.9%, Profit down 0.7%
Citi on Reliance Industries (CMP: 2735)
Double Downgrade to Neutral from Buy, Target raised to 2910 from 2600
2.HUL
Volume growth 2% vs est of 2% growth
Revenues Down 0.3%, Profit Up 1%
Margins at 23.3% vs estimate of 24%
CLSA on HUL (CMP: 2565)
Double Downgrade to Underperform from Outperform, Target cut to 2637 from 2823
3.RBL bank
NII Up 21%, Profit Up 11.5%
Provisions Up 56.5% YoY
Slippages Up 9.5% YoY and 23.1% QoQ
GNPA flat at 3.12%
Citi on RBL Bank (CMP: 265)
Maintain Sell, Target cut to 257 from 275
4.PayTM
Revenues Up 38%,
Loss 222Cr Vs Loss 392cr
CLSA upgraded with Target of 960
5.Sigachi Ind
Revenues Up 60%, Profit Up 60%
Margins 20.7% v/s 20.2%
6.Credit Access Grameen
NII Up 48.5%, Profit Up 63.8%
NIM 13.1% vs 13.1% (QoQ)
GNPA 0.97% vs 0.77% (QoQ)
7.CESC
Revenues Up 3.6%, Profit Down 10.4%
Margin 10.6% Vs 15.8%
Declares Dividend of Rs 4.5 per share
8.Fortis Healthcare
सब्सडियरी Agilus को 18 जनवरी को एंटी करप्शन ब्रांच, दिल्ली से नोटिस मिला
सब्सडियरी Agilus से एंटी करप्शन ब्रांच, दिल्ली ने कुछ दस्तावेज मांगें
नोटिस में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक आदि, जिसमें उन्होंने एगिलस से कुछ दस्तावेज और जानकारी मांगी है
9.Results today
ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank
Can Fin Homes, IDFC First Bank, J.K. Cement, Persistent Systems
10.Tejas Network
Loss of 45 Cr Vs loss of 15 Cr
EBITDA loss of Rs 8 cr v/s profit of Rs 8 cr
Revenues Up 103.6%