Stocks to Watch: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में  Zee Ent, Granules India, Lupin, Zydus Lifesciences, Solar Industries India, Granules India, United Spirits, KFIN tech, Gandhar Oil, Vedanta समेत शुगर कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं. 

1.Sugar companies in focus 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुगरकेन जूस और B-Heavy मोलासेस से इथेनॉल उत्पादन का नया कॉन्ट्रैक्ट जारी करेंगी OMCs 

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का आदेश OMCs नए कॉन्ट्रैक्ट के बाद तत्काल मंत्रालय को देंगी जानकारी 

2.Zee Ent

कंपनी ने CMEPL और BEPL को मर्जर की तारिक को आगे बढ़ाने के लिए कहा है    

मर्जर cooperation अग्रीमनेट के  तहत तारिक को आगे बढ़ाने को कहा है    

CMEPL: Culver Max Entertainment Pvt Ltd  

BEPL: Bangla Entertainment Pvt Ltd  

3.Lupin  

कंपनी को मिली दो दवा के लिए USFDA से मंजूरी

diabetes के इलाज में किया जाता है इस दवा का इस्तेमाल  (Sitagliptin Tablets)

मार्केट size : $579 करोड़ (Rs.48000cr) 

Allopurinol Tablets के लिए USFDA से मिली मंजूरी  

मार्केट size : $8.8 करोड़ (Rs.730cr) 

4.Granules India

USFDA ने सब्सिडियरी ग्रैन्यूल्स फार्मा की अमेरिका की वर्जीनिया यूनिट में Good Manufacturing Practice इंस्पेक्शन किया     

11-15 दिसंबर तक चली USFDA की जांच  

यूनिट को जांच के बाद 5 आपत्तियां जारी की  

5.Zydus Lifesciences

Lacosamide टैबलेट के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी मिली  

Lacosamide टैबलेट की USA में सालना 2067.7 करोड़ की बिक्री होती है  

ZYIL1  के शुरुआती फेज II क्लिनकल ट्रायल को US FDA से मंजूरी मिली  

ZYIL1 दवा का इस्तेमाल Parkinson बीमारी में किया जाएगा 

6.Solar Industries India  

रविवार सुबह करीब 9 बजे नागपुर प्लांट की बिल्डिंग (Pallet Casting House) में ब्लास्ट हुआ  

ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई, घटना की जांच की जा रही है  

7.United Spirits

इंस्टीट्यूशनल कस्टमर ने Rs.370 Cr का क्लेम किया 

पूर्व सेंटलमेंट के बाद फिर से किया क्लेम 

कंपनी इस समय इस दावे के financial implication को बताने की की स्थिति में नहीं 

historical documents को कंपनी करेगी रिव्यु 

8.KFIN tech

On Friday i block Deal Atlantic Singapore Fund PTE sold 1.7 Crore Shares (10%)

Buyers Include Societe Generale, Unifi Capital, ICICI Pru MF 

9.Gandhar Oil Q2FY24 Results

Profit Down 11%, Revenues Down 6%

Margins at 7.6% vs 7.8%

10.Vedanta

आज बोर्ड बैठक में 2nd अंतरिम डिविडेंड पर विचार