Top-10 Stocks to Watch: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. इस दौरान चुनिंदा Dixon Technologies, Kaynes Technology, Nazara Technologies, Amber Enterprises, Shriram Finance, PNC infra, Lemon Tree, TVS Motors, PayTM, SBI Life, HDFC Life, ICICI Life insurance, Star Health, Tata Consumers, TCS, Tata Motors के शेयर शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

1.TCS / Tata Motors 

कंपनी ने JLR के डिजिटल यूनिट के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया 

भविष्य की जरुरतों के हिसाब से क्लाइंट्स को डिजिटल सेवा देने के लिे करार किया 

अगले पांच साल के लिए £80 करोड़ का करार किया गया   (Rs. 8336 cr)   

Tata Motors to reveal 2023 Nexon EV facelift today 

2.Tata Consumers

रॉयटर्स में आई खबर पर कंपनी की सफाई 

खबर थी, 'India’s Tata seeks control of Haldiram’s, snack maker wants $10 billion valuation" 

कंपनी ने सफाई दी कि इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है 

साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है

 

3.SBI Life/HDFC Life/ICICI Life insurance/Lombard/Star Health

IRDAI 

अस्पतालों और बीमा कंपनियों के बीच 100% कैशलेस सेटलमेंट की तैयारी 

नेशनल हेल्थ एक्सचेंज के जरिए अस्पतालों और बीमा कंपनियों को जोड़ने पर काम शुरू 

IRDAI की कोशिश कि सारे क्लेम सेटलमेंट कैशलेस हों 

IRDAI Chairman Debashish Panda Says at GFF 

कोई regulatory approval की ज़रूरत नहीं है नये  for Insurance product लांच करने के लिये  

4.PayTM

 

PAYTM ने इंश्योरेंस कारोबार में उतरने की योजना टाली 

फाइनेंशियल सर्विसेस में उतरने की योजना नहीं 

PAYTM का फोकस पेमेंट, क्रेडिट डिस्बर्समेंट पर 

QBE रहेजा इंश्योरेंस को खरीदने की योजना थी 

PAYTM इंश्योरेंस लाइसेंस लेने की योजना थी 

5.TVS Motors

 

कंपनी ने नई स्पोर्ट्स TVS Apache RTR 310 लॉन्च किया 

शुरुआती कीमत `2.43 Lk 

6.Lemon Tree

शिमला में Mashobra स्थित 48 कमरों वाले होटल के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया 

FY 2026 के Q1 में ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है 

7.PNC infra 

कंपनी ने नेशनल हाइवे ऑथिरटी ऑफ इंडिया के सबंध में 'Eligible Disputes' बताया 

भारत सरकार की योजना के तहत विवाद से विश्वासII (Contractual Disputes) के तहत 'Eligible Disputes' बताया 

सब्सिडियरी PNC Raebareli Highways ने वन टाइम सेटलमेंट किया 

Rs 107 Cr में वनटाइम सेटलमेंट किया ( Its 65% of 'Eligible Disputes' amount of 165 cr ) 

8.Shriram Finance 

Small Cap World Fund Inc sold 20.26 lakh shares (0.54%) at Rs 1880.28 per share 

New World Fund Inc sold 26.77 lakh shares (0.71%) at Rs 1880.28 per share 

9.Dixon Tech / Amber Ent / Kaynes Tech

CLSA on Amber Enterprises (CMP: 2998)

Initiate Buy, Target 3650

CLSA on Dixon Technologies (CMP : 4998)

Initiate Buy, Target 5675 

CLSA on Kaynes Technology (CMP: 1912)

Initiate Buy, Target 2230

10.Nazara Technologies

आज बोर्ड बैठक में  फंड जुटाने पर विचार

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें