Stocks to Watch: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी की आशंका है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार की इस सुस्ती में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. ऐसे ही 10 शेयरों में तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में IDFC First Bank, Titagarh Rail Systems, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Maruti Suzuki, Avenue Supermarts, Vedanta, Bank Of Maharashtra, South Indian Bank, Apl Apollo Tubes, Heidelberg Cement और  Navin Fluorine के शेयर शामिल हैं.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. IDFC First Bank 

QIP लॉन्च किया; QIP की फ्लोर प्राइस ₹ 94.95/sh

QIP Worth 3,000 cr 

6 अक्टूबर की बोर्ड बैठक में तय होगी issue price

2. Titagarh Rail Systems

  

Gujarat Metro से 857 करोड़ का ऑर्डर मिला  

सूरत मेट्रो फेज 1 के लिए 72 standard gauge cars के लिए मिला ऑर्डर  

3. Bajaj Finance Q2 update 

 

New loan book up 26% (YoY)

Deposits up 39% (YoY)

AUM up 33% (YoY)  

In Q2 total AUM grew by 20100 cr  

Morgan Stanley Maintains Overweight, Target raised to 10300 from 9500 (CMP: 7968)

Bajaj Finserv  

सब्सिडियरी Bajaj Allianz जनरल इंश्योरेंस को 1010 Cr के GST डिमांड का शो कॉज नोटिस मिला  

4. Maruti Suzuki

FY20 के लिए 2160 Cr का ड्राफ्ट टैक्स असेसमेंट ऑर्डर मिला

सितंबर में कुल उत्पादन 1.75 Lk यूनिट (YoY), Down 1.4%

कुल PV उत्पादन 1.,73 Lk यूनिट (YoY), Down 0.3%

LCV उत्पादन 1527 यूनिट (YoY), Down 57%

5. Avenue Supermarts 

Q2 स्टैंडअलोन आय ~10,385 Cr से बढ़कर ~12,308 Cr (YoY), UP 18.55%

Macquarie on Avenue Supermarts (CMP: 3726)

Maintain Outperform, Target 4550

6. Vedanta Q2 Update

कुल एल्युमीनियम प्रोडक्शन 2% बढ़कर 5.94 Lk टन (YoY)

Zinc उत्पादन 1% घटकर 2.52 Lk टन (YoY)

Pig Iron उत्पादन 79% बढ़कर 2.17 Lk टन (YoY)

Steel Finished Production 17% बढ़कर 3.78 Lk टन (YoY)

7. Bank Q2 Updates

Bank Of Maharashtra

Q2 ग्रॉस एडवांसेज 23.6% बढ़कर 1.83 Lk Cr (YoY)

Q2 में कुल डिपॉजिट 22.2% बढ़कर ~2.39 Lk Cr (YoY)

CASA Ratio 50.97% से घटकर 50.71% (QoQ)

South Indian Bank  

Q2 में ग्रॉस एडवांसेज 10.3% बढ़कर 74,975 Cr (YoY)

कुल डिपॉजिट 9.8% बढ़कर 97,146 Cr (YoY)

CASA रेश्यो 32.64% से घटकर 32.08% (QoQ)

8. Apl Apollo Tubes Q2 Updates

इस तिमाही अब तक की उच्चतम तिमाही बिक्री रही

Q2 में कुल बिक्री 6.74 Lk टन (YoY), UP 12%

H1 में कुल बिक्री 30% बढ़कर 13.36 Lk टन (YoY)

आगे की तिमाही में बिक्री बेहतर होने की उम्मीद

9. Heidelberg Cement

कंपनी ने मीडिया में आई खबर का खंडन किया  

खबर: 

JSW ग्रुप Heidelberg Material के  सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत कर रहा है

कंपनी का कहना है कि ऐसे कोई बातचीत नहीं चल रही

10. Navin Fluorine

Goldman Sachs Asset Management International ने 3.31 लाख शेयर्स (0.67%) बेचे  

29 सितंबर 2023 को ओपन मार्केट के ज़रिए शेयर्स बेचे 

बिक्री के बाद कंपनी में Goldman Sachs Asset का हिस्सा 2.38%

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें