Stocks to Watch: शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार की नरमी में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें HDFC Bank, Tata Motors, Blue Star, Bharat Dynamics, NBCC, Prestige Estate, Sobha, Puravankara, Brigade Enterprise, KARNATAKA BANK, GMR Airport, BPCL, HPCL, NTPC, JSW Energy और Power Grid Corp of India का शेयर शामिल है.    

1.HDFC Bank 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विलय के बाद  बैंक के NIM में आएगी कमी 

NIM में 20 से 25 bps की कमी का अनुमान ( Brokerage Say can go down to 3.5% as well) 

HDFC Ltd के नेटवर्थ में कमी , मार्च के 1 .34 trillion के मुकाबले जुलाई 1st को 1 .12 trillion रहा

GNPA 1 .2 % से बढ़कर 1 .4 % और NNPA 0 .3 % से बढ़कर 0 .4 % रहेगा 

Nomura on HDFC Bank (CMP: 1629)  

Double Downgrade to Neutral from Buy, Target cut to 1800 from 1970  

JP Morgan on HDFC Bank (CMP: 1629)  

Maintain Overweight, Target cut to 1900 from 2000  

Jefferies on HDFC Bank (CMP: 1629)  

Maintain Buy, Target cut to 2030 from 2100 

2.Tata Motors 

CVs की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी 

कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी 

बढ़ी हुई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू होंगी

3.Blue Star 

18 सितंबर (सोमवार) को QIP खुला 

QIP का फ्लोर प्राइस `784.55 तय ( CMP Rs 800 ) 

मौजूदा भाव से 2% के डिस्काउंट पर है फ्लोर प्राइस   

22 सितंबर को एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इश्यू प्राइस तय होगा 

4.Bharat Dynamics

Indian Air Force के साथ सरफेस टू एयर मिसाइल सप्लाई के लिए करार 

Rs 290.90 Cr के सरफेस टू एयर मिसाइल सप्लाई के लिए करार 

5.NBCC

कंपनी को Khadi & Village Industries Commission से `150 Cr का ऑर्डर मिला 

6.Prestige Estate, Sobha, Puravankara, Brigade Enterprises in Focus

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में प्रॉपर्टीज के लिए  circle rates बढ़ाये  

औसतन circle rates 25-30% से बढ़ेंगे, कई जगह औसतन 50% से बढ़ेंगे  

1 अक्टूबर से लागू होगी नई दरें 

7.KARNATAKA BANK LTD 

फंड जुटाने पर 22 सितंबर को बोर्ड बैठक में विचार 

इक्विटी, डिपॉजिटरी रिसिप्ट, वार्ंट्स, डिबेंचर्स के साथ अन्य माध्यमों पर विचार किया जाएगा 

8.GMR Airport

अगस्त 2023 में कुल पैसेंजर ट्रैफिक 27% बढ़कर 97.85 लाख (YoY), Down 1% MoM

अगस्त 2023 में  टोटल Aircraft Movements 16% बढ़कर 64,799 (YoY), Flat MoM  

9.OMC's in Focus 

Jefferies on BPCL (CMP: 360) 

Downgrade to Undeperform from Hold, Target cut to 310 from 425 

Jefferies on HPCL (CMP: 257) 

Maintain Underperform, Target cut to 210 from 225 

10.Power Companies in focus

Jefferies on NTPC (CMP: 241) 

Maintain Buy, Target raised to 300 from 255 

Jefferies on JSW Energy (CMP: 394) 

Maintain Buy, Target raised to 500 from 365 

Jefferies on Power Grid Corp of India (CMP: 200) 

Maintain Buy, Target raised to 212 from 206 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें