Stocks to BUY: इस हफ्ते शनिवार को शेयर बाजार खुला रहा और सोमवार को बाजार बंद रहेगा. 20 जनवरी को सेंसेक्स 259 अंकों की गिरावट के साथ 71423 और निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 21571 अंकों पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 357 अंकों की मजबूती दर्ज की गई. कैश मार्केट में FII ने 545 करोड़ और DII ने 719 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मंगलवार के लिए 3 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है.

Dreamfolks Services Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने कहा कि सोमवार को अमेरिकी बाजार का थोड़ा असर होगा. वैसे बाजार का मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. पोजिशनल आधार पर Dreamfolks Services में खरीदारी की सलाह है. यह शेयर 530 रुपए पर है. अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रण से टूरिज्म को सपोर्ट मिलेगा और यह कंपनी एयरपोर्ट सर्विस देती है. भारत के अलावा 131 अन्य देशों में प्रजेंस है.  510 रुपए का स्टॉपलॉस और 580 रुपए का टारगेट है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 847 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.

Zomato Share Price Target

लॉन्ग टर्म के एक्सपर्ट ने Zomato शेयर में खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 133 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म है. लाइफस्टाइल में बदलाव से कंपनी को फायदा मिलेगा. EBITDA स्तर पर प्रॉफिट की शुरुआत हो चुकी है. इस ग्रोथ को देखते हुए लॉन्ग टर्म का टारगेट 200 रुपए का दिय गया है जो 50 फीसदी ज्यादा है.

Intraday Stock Details

इंट्राडे में Indiabulls Real Estate को चुना है. यह शेयर शनिवार को साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 101.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 96 रुपए का स्टॉपलॉस और 110 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में सवा फीसदी और एक महीने में 17.5 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)