Stocks to BUY: बाजार का सेंटिमेंट और सेट-अप दोनों कमजोर है. गुरुवार को निफ्टी 162 अंक टूटकर 23526 पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 23503 के निचले स्तर तक फिसला था. मतलब, 23500 का इंपोर्टेंट सपोर्ट अभी कायम है. आज विकली एक्सपायरी भी था. बाजार बंद होने के बाद TCS का रिजल्ट आया जो ठीक-ठाक रहा. यह बाजार ट्रेडर्स के लिए नहीं है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.  एक्सपर्ट का पहला स्टॉक AIA Engineering और दूसरा PSP Projects है. दोनों बजट की थीम पर आधारित है. जानिए टारगेट-स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल.

AIA Engineering Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैश मार्केट में AIA Engineering में खरीद की सलाह दी है जो 1 फीसदी की तेजी के साथ 3440 रुपए पर बंद हुआ. 3350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 3500 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 4940 रुपए और लो 3282 रुपए है. इस स्टॉक में डाउन साइड रिस्क लिमिटेड है. यह इंजीनियरिंग कंपनी है जो पावर, माइनिंग, सीमेंट जैसे सेक्टर्स में काम करती है. यह कास्टिंग एंड फोर्जिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. बजट में सरकार का कैपेक्स पर फोकस रहेगा जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. 

PSP Projects Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद भी बजट थीम पर आधारित है और इसका नाम PSP Projects है. सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी का शेयर आधा फीसदी की तेजी के साथ 677 रुपए पर बंद हुआ. 660 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 720 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 810 रुपए और लो 566 रुपए है. कंपनी का टाइमली प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन रिकॉर्ड अच्छा है. ऑर्डर बुक दमदार है और लगातार ऑर्डर मिलते रहते हैं. फंडामेंटली भी कंपनी मजबूत है. बजट से पहले इस सेगमेंट के स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं क्योंकि सरकार का फोकस कैपेक्स की मदद से ग्रोथ को बूस्ट करने पर होगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)