Stocks to buy: US फेड की ओर से ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला. बाजार में बीते दो दिनों की तेजी पर विराम लग गया. सेंसेक्स, निफ्टी में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. निफ्टी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स की बात करें, तो ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी इंडेक्‍स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इस गिरावट के बीच लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में तेजी देखी जा रहा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इंश्‍योरेंस सेक्‍टर पर अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का नजरिए SBI Life Insurance, HDFC Life, ICICI Pru Life और Max Financial सर्विसेज पर बुलिश है. ब्रोकरेज को सेक्‍टर का आगे का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. हालांकि, 2022 में अब तक इन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों का रिटर्न निगेटिव रहा है.

CLSA की इंश्‍योरेंस सेक्‍टर पर राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में रिस्‍क-रिवॉर्ड फेवरेबल हो रहा है. कंपनियों के फंडामेंटल्‍स बेहतर हो रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि CY23 में सेक्‍टर के आउटपरफॉर्म करने की उम्‍मीद है. वैल्‍युएशंस अनडिमांडिंग रहने की उम्‍मीद है. यानी, आने वाले समय में सेक्‍टर के साथ-साथ दमदार फंडामेंटल वाली कंपनियों के शेयरों में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिल सकती है. 

किस सेक्‍टर में कैसे बनाएं स्‍टैटजी

SBI Life Insurance

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: ₹1600 से बढ़ाकर ₹1650 

CMP: ₹1270 

अनुमानित रिटर्न: 30%

HDFC Life Insurance

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: ₹690 से बढ़ाकर ₹710 

CMP: ₹580 

अनुमानित रिटर्न: 22% 

ICICI Prudential Life Insurance

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: ₹620 से घटाकर ₹600 

CMP: ₹454 

अनुमानित रिटर्न: 32%

Max Financial Services

रेटिंग: खरीदारी 

टारगेट: ₹1050 से घटाकर ₹970 

CMP: ₹705 

अनुमानित रिटर्न: 37% 

(CMP: 14 दिसंबर 2022) 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business लाइव टीवी