शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को कमजोर शुरुआत के बावजूद अच्छी तेजी है. सेंसेक्स (Sensex) 440 अकों की उछाल के साथ 58400 के करीब पहुंच गया है. निफ्टी (Nifty) भी 130 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 17300 के पार ट्रेड कर रहा. बाजार में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग शेयरों में है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में PSU दिग्गज SBI का शेयर 3 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि PSU बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. बाजार में जारी तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी (Vikas Sethi) ने कैश मार्केट के 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.

होटल सेक्टर में रॉयल ऑर्किड के शेयर पर बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने होटल सेक्टर (Hotel Sector) से रॉयल ऑर्किड होटल (ROYAL ORCHID HOTELS) पर खरीदारी की राय दी है. कंपनी गोवा में 17 अक्टूबर को नया होटल खोला है. पोर्टफोलियों में देश के 38 शहरों में 58 होटल मौजूद हैं. कंपनी की मौजूदगी हर सेगमेंट है, जिसमें 5 स्टार, 4 स्टार, रिजॉर्ट सर्विस अपार्टमेंट, बजट होटल शामिल हैं. हालांकि, पूरे होटल सेक्टर में जबरदस्त तेजी है.

 

ऑक्युपेंसी और टैरिफ लेवल बढ़ने से होटल सेक्टर में तेजी है. कंपनियों के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं. रॉयल ऑर्किड होटल का जून तिमाही भी काफी अच्छा रहा. कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई. साथ ही शेयर का वैल्युशन भी आकर्षक हैं, जो सेक्टर की अन्य कंपनियों से सस्ता है. ऐसे में शेयर में तेजी की पूरी उम्मीद है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 300 रुपए का टारगेट और 275 रुपए का स्टॉप लॉस है. 

जीरो डेट वाली कंपनी Eris Lifesciences पसंद

दूसरी पिक फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) है, जिसमें Eris Lifesciences पर खरीदारी की राय है. यह जबरदस्त क्वालिटी वाली फार्मा कंपनी है. विटमिन डी के लिए इस्तेमाल होने वाला कंपनी का टैबलेट काफी फेमस है. इसके अलावा कंपनी डायबटीज और अन्य सेगमेंट में प्रोडक्ट्स तैयार करती है. इंसुलिन सेगमेंट में उतरने के लिए हाल ही में मुंबई बेस्ड कंपनी का अधिग्रहण किया है. यह सेगमेंट काफी हाई ग्रोथ वाला सेगमेंट है.   

 

Eris Lifesciences के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी, ऑपरेटिंग मार्जिन 33 फीसदी है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी पर विदेशी और घरेलू निवेशक बुलिश है, जिनकी हिस्सेदारी 33.8 फीसदी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 750 रुपए का टारगेट और 715 रुपए का स्टॉप लॉस है.