Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी है. निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 1-1 फीसदी की मजबूती है. बाजार की तेजी में मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. ऐसे बाजार में अगर आप भी अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए आज दो शेयरों पर खरीदारी की राय है. ये शेयर कम अवधि में तगड़ा प्रॉफिट करा सकते हैं. इसमें सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Kirloskar Ferrous और Action Construction के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.

शॉर्ट टर्म में ये स्टॉक्स देंगे तगड़ा रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने मेटल सेक्टर से Kirloskar Ferrous के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. यह भारत की पिग आयरन और फेरस कास्टिंग बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. पिग आयरन सेगमेंट में 42 फीसदी की मार्केट हिस्सेदारी है. साथ ही फेरस कास्टिंग में कंपनी की 21 फीसदी का मार्केट शेयर है. कंपनी मुख्य तौर पर ऑटो सेक्टर, ट्रैक्टर, डीजल इंजन सेक्टर को कैटर करती है. 

ISMT के अधिग्रहण से मिलेगा फायदा

हाल ही में Kirloskar Ferrous ने एक लिस्टेड कंपनी ISMT नाम की कंपनी का अधिग्रहण किया है. इसके तहत 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. अधिग्रहण के बाद ISMT का पूरी तरह से कायापलट हो गया. ISMT को पिछले साल सितंबर तिमाही में 47 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, जो इस साल सितंबर तिमाही में 30 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर 2 आयरन ओर माइन मिलना है.

PAT के अच्छे आंकड़े

दोनों आयरन ओर के लिए पर्यावरण मंत्रालय से NOC भी मिल चुका है. ऐसे में माइन का कमर्शियल प्रोडक्शन आने वाली तिमाहियों में शुरू हो सकता है. इसके तहत कंपनी के पास 3.5 लाख टन आयरन ओर मिलेगा. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. RoE करीब 30 फीसदी, पिछले 3 साल का PAT का CAGR 100 फीसदी है. 

विदेशी निवेशक भी शेयर पर बुलिश

कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. इसमें मुख्य तौर पर HDFC और IDFC शामिल हैं. उन्होंने कहा कि शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए 355 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 330 रुपए का होगा.

Action Construction पसंद

विकास सेठी ने दूसरा पिक Action Construction को चुना है. शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर फिलहाल 285 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.  क्रेन और मैटीरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट के कारोबार से जुड़ी कंपनी है. इसके अलावा एग्री इक्विपमेंट जैसे ट्रैक्टर हार्वेस्टर समेत अन्य इक्विपमेंट बनाती है. यानी कंपनी अर्बन इंफ्रा और रूरल डेवलपमेंट पर कंपनी का फोकस है.

क्रेन बनाने वाली कंपनी पसंद

उन्होंने कहा कि बजट आने में ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में ये सेक्टर फोकस में रहने वाले हैं. Action Construction भारत की सबसे बड़ी क्रेन बनाने वाली कंपनी है. क्रेन बनाने के कारोबार में कंपनी की कुल हिस्सेदारी 60 फीसदी है. कंपनी का एक्सपोर्ट 25 से ज्यादा देशों में होता है. क्लाइंट लिस्ट में L&T, TATA, COAL INDIA, BHEL, RITES, ASHOKA BUILDCON जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शॉर्ट टर्म के लिए तगड़ी पिक

सितंबर तिमाही में PAT 33 करोड़ रुपए रहा. यह पिछले साल सितंबर तिमाही में 22 करोड़ रुपए था. शेयर के अच्छे रिटर्न रेश्यो है. करीब जीरो डेट कंपनी है. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं. शेयर अपने हाई से काफी टूट चुका है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 310 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 280 रुपए का है.