Jhunjhunwala Family के पोर्टफोलियो Stock में कमाई का तगड़ा मौका! एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, ये रखो TGT, StopLoss
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Valor Estate Ltd और Power Mech हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज भी भारी बिकवाली जारी रही. सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 1 फीसदी से ज्यादा टूटे. गिरावट के इस बाजार में भी आपके तगड़े मुनाफे के लिए एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल्स वाले 2 दमदार स्टॉक चुने हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Valor Estate Ltd और Power Mech हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Valor Estate Ltd में खरीदारी की सलाह
विकास सेठी की पसंद का पहला स्टॉक Valor Estate Ltd है, जिसमें उन्होंने 175 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 205 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है. पहले इस कंपनी को DB Reaty के नाम से जाना जाता था. मुंबई बेस्ड इस रियल्टी कंपनी के पास मुंबई में 600 एकड़ का वैल्यूबल लैंड बैंक है. इसके सब्सिडियरी कंपनी के पास 3 होटल हैं. कंपनी ने हाल ही में 2 बड़े प्रोजेक्ट्स को अनाउंस किया है, जिसमें बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में L&T के साथ 20 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है.
Power Mech में खरीदारी की सलाह
विकास सेठी की पसंद का दूसरा स्टॉक Power Mech है. इसमें उन्होंने खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर पर 2540 के स्टॉपलॉस के साथ 2750 का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. पावर सेक्टर को कैटर करने वाली ये एक EPC कंपनी है.ब्वॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर्स की टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम करती है. इसके अलावा कंपनी अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट्स, सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स को सेटअप किया है. कंपनी की कुछ JV भी नाइजीरिया और दुबई में भी है.
कंपनी के पास अच्छी क्लाइंट लिस्ट है, जिसमें BHEL, L&T, वेदांता, टाटा पावर, एनटीपीसी,सीमेंस, हुंडई जैसे बड़े दिग्गज शामिल हैं. कंपनी ने हाल ही में MDO सेगमेंट में भी एंट्री ली है. कंपनी के पास 57 हजार करोड़ रुपये की दमदार ऑर्डर बुक है. सरकार के ग्रीन पावर को लेकर दिए जा रहे बढ़ावा का सीधा फायदा कंपनी को हो सकता है. कंपनी रेलवे, इंफ्रा, रोड, वाटरवे आदि में भी काम कर रही है. कंपनी ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं और निवेशकों के लिए बोनस शेयर का भी ऐलान किया है.