Stocks to buy: ₹100 वाला यह शेयर एक हफ्ते में 12% उछला, 3 महीने के लिए करें निवेश, झोली भर जाएगी
Best Stocks to buy: पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का रिजल्ट शानदार रहा है, जिसकी मदद से PSU Index में बंपर तेजी देखी जा रही है. ज्यादातर स्टॉक्स 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए REC Limited में निवेश की सलाह दी है.
Stocks to buy: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स यानी PSU इंडेक्स का प्रदर्शन शानदार है. ज्यादातर कंपनियां अपने 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड पर हैं. जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में PSU इंडेक्स की कंपनियों के प्रदर्शन में और सुधार आएगा. कई स्टॉक्स को लेकर एक्सपर्ट इतने बुलिश हैं कि मीडियम टर्म में स्टॉक प्राइस डबल होने का अनुमान लगाया गया है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट REC Limited यानी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन को लेकर काफी बुलिश है.
टेक्निकल आधार पर दिया है फ्रेश ब्रेक-आउट
ब्रोकरेज ने कहा कि यह स्टॉक पिछले एक दशक से निश्चित दायरे में ट्रेड कर रहा था. निवेशकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि इसने एक फ्रेश ब्रेक-आउट दिया है. PSU इंडेक्स भी आउट परफॉर्म कर रहा है. टेक्निकल आधार पर इस स्टॉक में एंट्री का स्पेस बनता है.
तीन महीने के लिए क्या है टारगेट प्राइस?
ICICI Direct ने अगले तीन महीने के लिए इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 122 रुपए का दिया गया है और 97 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 103-107 रुपए के दायरे में एंट्री की सलाह होगी. इस समय यह स्टॉक 1.6 फीसदी उछाल के साथ 111 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आज कारोबार के दौरान यह 113.80 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. बीते हफ्ते यह शेयर 109.75 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
एक हफ्ते में आया 12% का उछाल
इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक हफ्ते में इसने करीब 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में 2 फीसदी और इस साल अब तक 10.3 फीसदी का उछाल आया है. बीते एक साल में 14 फीसदी और तीन साल में 6.61 फीसदी का उछाल आया है. ब्रोकरेज पहले ही कह चुका है कि पिछले एक दशक से यह स्टॉक एक रेंज में ट्रेड कर रहा है.
सितंबर तिमाही में कैसा रहा रिजल्ट?
सितंबर तिमाही में इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो नेट सेल्स में सालाना आधार पर 0.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 9959 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 1.48 फीसदी के उछाल के साथ 2732 करोड़ रहा. EBITDA में सालाना आधार पर 2.86 फीसदी का उछाल आया और यह 9169 करोड़ रहा. हालांकि, अर्निंग पर शेयर यानी EPS 13.63 रुपए से घटकर 10.38 रुपए पर पहुंच गया.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)