शेयर बाजार हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है. लेकिन सफलता उन्हें ही मिलती है, जो सही स्ट्रैटेजी से इनवेस्टमेंट करते हैं. स्टॉक मार्केट में मंगलवार जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट में आज PSU बैंकिंग स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. खासकर बैंक ऑफ बड़ौदा के Q4 बिजनेस अपडेट के बाद सेक्टर में तेजी है. इसी तरह का ही एक शेयर है जो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के रडार पर है. उन्होंने इंट्राडे के लिए वायदा बाजार से PSU बैंकिंग सेक्टर के PNB को चुना है. 50 रुपए से सस्ते इस स्टॉक पर खरीदारी की राय है. 

इंट्राडे में बनेगा मोटा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के PNB FUT में कमाई का मौका है. शेयर करीब 1.5% की मजबूती के साथ 47.80 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर 47.75 रुपए के भाव पर खरीदारी का मौका बन सकता है. इसके लिए 46.75 रुपए के भाव पर स्टॉप लॉस लगाएं. शेयर पर के लिए 48.50 रुपए , 49.50 रुपए और 51 रुपए का टारगेट है. अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकारी बैंकों के अपडेट ठीक आ रहे हैं, जिससे पूरा सेक्टर फोकस में है. 

कम रिस्क में तगड़ी कमाई

उन्होंने कहा कि Q4 बिजनेस अपडेट के चलते सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. साथ ही निवेश के लिहाज से भी सेक्टर काफी सेफ है. ट्रेडिंग के लिहाज से निवेशक 1 रुपए का रिस्क ले सकते हैं. शेयर पर दिए 3 टारगेट्स पर उन्होंने कहा कि निवेशक टारगेट को धीमे-धीमें ट्रेल कर सकते हैं. 

शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में मंगलवार को 7वें दिन तेजी है. बाजार की इस तेजी में PSU बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में है. NSE पर निफ्टी PSU इंडेक्स 1.8% ऊपर ट्रेड कर रहा है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक समेत यूको बैंक के शेयर 2-2 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. जबकि IT सेक्टर में नरमी देखने को मिल रही है. इसके चलते बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव बना है. हालांकि, BSE सेंसेक्स 60000 के अहम स्तरों पर ट्रेड कर रहा है.