Stocks to Buy: शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बीच अच्छी रिकवरी है. उतार-चढ़ाव के बीच इन्वेस्टमेंट कंपनी L&T फाइनेंस के स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है. बेहतर आउटलुक के चलते यह शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने L&T Finance पर कवरेज की शुरुआत की है. बीते एक महीने में यह शेयर करीब 22 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 

L&T Finance: ₹230 अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UBS ने स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 230 रुपये रखा है. 28 जून 2024 को शेयर 181 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

एलएंडटी फाइनेंस ने बीते एक साल में 47 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में शेयर 22 फीसदी, 3 महीने में 15 फीसदी और 6 महीने में 14 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 189.55 और लो 117.10 है. कंपनी का मार्केट कैप 46,808 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

L&T Finance: क्या है ब्रोकरेज की राय 

UBS का कहना है, एलएंडटी फाइनेंस अपने लोन बुक का फोकस होलसेल से रिटेल की तरफ किया है. कंपनी के पास रूरल पोर्टफोलियो अच्छा खासा एक्सपोजर है. कंपनी का करीब 45 फीसदी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इसी कैटेगरी से है. सरकार की ओर से रूरल खर्च बढ़ाई जाती है, तो इसका फायदा कंपनी को हो सकता है. FY26E तक RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 2.9 फीसदी तक पहुंच सकता है. कंपनी का रिस्क-रिवार्ड फेवरेबल है. शेयर 1.6X FY26E P/B पर ट्रेड कर रहा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)