Stocks to buy: ऐड बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का शेयर में गुरुवार (13 जून) को जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक 2.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर बंद हुआ. शेयर में तेजी का मूवमेंट बना हुआ है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने स्टॉक (Zomato) पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर 135 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. 

Zomato: 250 रुपये अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UBS ने जोमैटो पर Buy की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 250 रुपये रखा है. 13 जून 2024 को शेयर 186 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 35 फीसदी का तगड़ा रिटर्न शेयरधारकों को दे सकता है. 

जोमैटो में शेयरधारकों को बीते एक साल में तगड़ा रिटर्न मिला है. शेयर ने इस दौरान 135 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. बीते 6 महीने में शेयर 55 फीसदी और इस साल अब तक 48 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. BSE पर जोमैटो का 52 वीक हाई 207.30 और लो 72.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ से ज्यादा है. 

Zomato: क्या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज का कहना है, मई में मंथली आधार पर इंडस्ट्री की वॉल्यूम ग्रोथ c4% रही है. अप्रैल में जोमैटो की ऑर्डर ग्रोथ 2.7 फीसदी (MoM) रही. जबकि स्विगी की ग्रोथ 4.4 फीसदी दर्ज की गई. ब्रोकरेज का कहना है कि जोमैटो की सालाना ग्रोथ 30 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है. Q1FY25 में जोमैटो की GMV ग्रोथ 8 फीसदी (QoQ) रहने का अनुमान है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)