Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कमजोरी (Stock Market Fall) है. निफ्टी और सेंसेक्स आधे-आधे फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे बाजार में एक्सपर्ट ने 2 सॉलिड स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Union Bank और AVT Natural Products पर बुलिश राय दी है. ये स्टॉक्स कमजोर मार्केट में भी तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो आपको इन स्टॉक्स से काफी मदद मिल सकती है.

क्या करती है कंपनी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने AVT Natural Products पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 105 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी प्लांट बेस्ड एक्सट्रैक्ट बनाने का कारोबार करती है. इसमें कंपनी फूड, बेवरेज, एनिमल न्युट्रिशियन और न्युट्रास्युटिकल इंडस्ट्री के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट सॉल्युशंस प्रोवाइड कराती है. कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट्स में वैल्यू एडेड टी, मेरिगोल्ड एक्सट्रैक्ट बनाती है.

ग्लोबल मार्केट में बढ़ा कंपनी की मौजूदगी

AVT Natural Products ग्लोबल फीट एडिटिव कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके ग्लोबल न्युट्रिशियन मार्केट में एंट्री किया है. इसका असर आने वाले नतीजों में भी देखने को मिलेगा. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 25 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 14 करोड़ रुपए था. रिटर्न ऑन इक्विटी 20% और RoA 26% है. डेट इक्विटी रेश्यो भी बहुत कम 0.06 है. 

प्रोमोटर्स की 75% हिस्सेदारी

पिछले 3 साल का PAT CAGR 87% रहा है. शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. कंपनी प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 75% है. साथ ही कोई भी स्टॉक्स प्लेज नहीं है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 120 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 100 रुपए का है.

यूनियन बैंक के सुधरे दिन

विकास सेठी ने दूसरा शेयर सरकारी बैंकिंग सेक्टर से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चुना है. फिलहाल शेयर 82.30 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी बैंकों के नतीजे इस बार काफी दमदार रहने वाले हैं. शुक्रवार को बैंक के नतीजे आएंगे. शेयर वैल्युएशन के लिहाज काफी अच्छा है. शेयर का बुक वैल्यू 97 रुपए है. डिविडेंड यील्ड 2.29% है. सितंबर तिमाही भी काफी दमदार रहा, क्योंकि बैंक के नेट NPA में सुधार देखने को मिली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सरकारी बैंक पर खरीदारी की राय

Union Bank के रिटर्न ऑन असेट और CASA में भी सुधार देखने को मिला. ऐसे में शेयर के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. विकास सेठी ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 92 रुपए का टारगेट और 78 रुपए का स्टॉप लॉस होगा.