Stocks to Buy: शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद आज यानी मंगलवार को खरीदारी दर्ज की जा रही है. बाजार में प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आधे-आधे परसेंट की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में लौटी खरीदारी में अगर आप भी क्वालिटी स्टॉक्स तलाश रहे हैं तो एक्सपर्ट ने दो स्टाक्स पर दांव लगाने की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Poonawalla Fincorp और Chemplast Sanmar के स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई कर सकता है. 

कैश मार्केट में 2 स्टॉक्स पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने Poonawalla Fincorp पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 293 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. NBFC सेक्टर में काफी दमदार कंपनी है. कंपनी का फोकस रिटेल कारोबार पर, जिसमें अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट शामिल है. इसके अलावा बिजनेस लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी सेगमेंट में भी कारोबार है. साथ ही सप्लाई चेन फाइनेंस, मशीनरी फाइनेंस का भी कारोबार करती है.

AUM में 22% की ग्रोथ

कंपनी का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में जबरदस्त रहा. इस दौरान कंपनी का AUM 80.5 हजार करोड़ रुपए का रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 22% ज्यादा है. PAT 163 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी के असेट क्वालिटी में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिला, जोकि पिछले 38 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा. साथ ही कंपनी की ग्रॉस NPA और नेट NPA में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली.

 

क्रेडिट रेटिंग भी अपग्रेड हुई

Poonawalla Fincorp की क्रेडिट रेटिंग भी CARE रेटिंग ने अपग्रेड कर AAA स्टेबल कर दी है. इससे कंपनी की बॉरोइंग कॉस्ट भी घट जाएगी. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 4.65 लाख नए ग्राहक भी जोड़े. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की सलाह है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 310 रुपए का टारगेट और 285 रुपए का स्टॉप लॉस है.

स्पेश्यालिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी पसंद

विकास सेठी ने Chemplast Sanmar पर खरीदारी की राय दी है. शेयर अभी 450 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी मुख्यतौर पर स्पेश्यालिटी केमिकल बनाने का कारोबार करती है. इसके अलावा एग्रो केमिकल, फार्मा और फाइन केमिकल सेक्टर के लिए इंटरमीडिएट भी बनाती है. कंपनी कॉस्टिक सोडा बनाने के कारोबार में भी है. Chemplast Sanmar हाइड्रोजन पैराक्साइड भी बनाती है. इसका इस्तेमाल पेपर सेक्टर के लिए होता है.

दमदार फंडामेंटल वाले शेयर पर खरीदारी की राय

कंपनी के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. साथ ही डेट फ्री भी है. Chemplast Sanmar का कैश बैलेंस भी बढ़कर 1400 करोड़ रुपए का हो गया है. गैस की कीमतों में गिरावट से कंपनी के एनर्जी कॉस्ट में कमी आई है. इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग भी अपग्रेड हुई है. FIIs और DIIs की हिस्सेदारी 34-35% है. ऐसे में शेयर पर मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करनी चाहिए. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 475 रुपए का टारगेट और 445 रुपए का स्टॉप लॉस है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें