Stocks in News: शेयर बाजार में इन दिनों तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा. बाजार की इस हलचल में कमाई का भी मौका बन रहा. खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने खरीदारी के लिए आज 4 शेयरों को पिक किया है, जोकि खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इनमें Tata Power, Maruti Suzuki, Tejas Networks और Mazagon Dock के शेयर शामिल हैं.

Mazagon Dock में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवांगी सारदा ने कहा कि शिपिंग स्टॉक्स में अच्छा ब्रेक आउट देखने को मिला है. वॉल्यूम बढ़ने से अच्छा अपसाइड बनते हुई दिख रहा. ऐसे में Mazagon Dock के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर को 2000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर आगे 2150 रुपए का लेवल टच करेगा. बता दें कि शेयर कल 2087 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.

Tejas Networks बनाएगा पैसा?

तेजस नेटवर्क का शेयर भी आज रडार पर रहने वाला है. कंपनी को TCS से एडवांस के तौर पर 750 करोड़ रुपए मिला है.  इसके तहत कंपनी को रेडियो एक्सेस नेटवर्क इक्विपमंट की सप्लाई  करनी है. दरअसल, देशभर में BSNL के 4G/5G नेटवर्क तैयार करना है. शेयर पर शिवांगी सारदा ने कहा कि शेयर को 875 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसका भाव 920 और 930 रुपए तक जा सकता है. 

टाटा ग्रुप के शेयर में तेजी संभव

मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि पावर सेक्टर से टाटा पावर का शेयर आज फोकस में है. उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप का यह शेयर लगातार 3 हफ्तों से अपना बेस शिफ्ट करते जा रहा है. इससे अच्छी खरीदारी के संकेत दिख रहे हैं. पिछले 2 हफ्तों में वॉल्यूम भी अच्छा रहा. शेयर के लिए 275 रुपए का अपसाइड टारगेट है. इसके लिए 258 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. 

ऑटो सेक्टर का ये शेयर पकड़ेगा रफ्तार

मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने कहा कि ऑटो सेक्टर से मारुति का शेयर पसंद है. शेयर को 10080 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर का भाव 10650 रुपए तक जा सकता है. बता दें कि कल शेयर 10280 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)