Stock Of The Day: शेयर बाजार में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे बाजार में नतीजों वाले शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स आज 3 शेयरों में खरीदारी करें, जिनमें Tata Motors, JK Lakshmi Cement और Ratnamani Metals के शेयर शामिल हैं. साथ ही उन्होंने शेयर के लिए इंट्राडे का टारगेट और स्टॉपलॉस दिया. 

टाटा मोटर्स में दी खरीदारी की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Tata Motors Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 632 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 648, 655 और 662 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में हर पैमाने पर नतीजे दमदार हैं. कंपनी ने दूसरी छमाही के लिए मजबूत गाइडेंस दिए हैं.  

कैश मार्केट में खरीदें ये स्टॉक

अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट में JK Lakshmi Cement के शेयर में खरीदारी की राय दी है. इसे खरीदाने के लिए 670 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर ऊपर में 682, 690, 698 रुपए का टारगेट टच कर सकता है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी ने सीमेंट सेक्टर में सबसे बेहतर नतीजे पेश किए हैं. ऑपरेशनल परफॉ्मेंस भी काफी दमदार रहा.  

मेटल स्टॉक चमकाएगा पोर्टफोलियो

मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए मेटल सेक्टर से Ratnamani Metals के शेयर को पिक किया है. शेयर को 2760 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 2865, 2880 और 2900 रुपए का अपसाइड टारगेट है. उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और मार्जिन अनुमान से काफी बेहतर रहे.