Stocks to buy this week: ग्लोबल मार्केट के अनुरूप हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बीते हफ्ते इंडियन स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है. माना जा रहा है कि 13-14 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की जब बैठक होगी तो इस बार इंटरेस्ट रेट को लेकर नरम रुख अपनाया जाएगा. पॉजिटिव सेंटिमेंट के बीच IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते के लिए पांच स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन सभी स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस के साथ-साथ स्टॉपलॉस भी दिया गया है.

Tata Motors के लिए टारगेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स के लिए टारगेट प्राइस 455 रुपए का है और 419 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टाटा मोटर्स का शेयर इस समय 1 फीसदी के उछाल के साथ 437 रुपए के स्तर पर है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Reliance के लिए टारगेट प्राइस 

Reliance के लिए टारगेट प्राइस 2680 रुपए का रखा गया है, जबकि 2555 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर इस समय 1.66 फीसदी के उछाल के साथ 2660 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते यह 2617 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.  पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.29 फीसदी की तेजी आई है.

Wipro के लिए टारगेट प्राइस

Wipro के लिए टारगेट प्राइस 445 रुपए का रखा गया है, जबकि 378 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. विप्रो का शेयर इस सयम 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 405 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते यह 402 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.21 फीसदी की तेजी आई है.

PNB के लिए टारगेट प्राइस

PNB के लिए टारगेट प्राइस 60 रुपए का रखा गया है, जबकि 47 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पंजाब नेशनल बैंक का शेयर इस समय 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53.30 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में करीब 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी.

Dish Tv के लिए टारगेट प्राइस

Dish Tv के लिए टारगेट प्राइस 27 रुपए का रखा गया है, जबकि 17 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. डिश टीवी का शेयर इस समय 5.15 फीसदी की गिरावट के साथ 20.25 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते यह 21.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 22.25 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 14.41 फीसदी की तेजी आई है.

Zee Business लाइव टीवी

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)