पोर्टफोलियो के लिए एक्सपर्ट को पसंद आए ये 3 दमदार Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने पोर्टफोलियो के लिहाज से 3 दमदार स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स इस समय अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर हैं और इनमें लंबी तेजी की उम्मीद है.
Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स में दो दिनों का करेक्शन आया जिसके बाद आज करीब 1 फीसदी की तेजी रही. बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव देखा जा रहा है. इस उहापोह वाली स्थिति में निवेशकों को क्वॉलिटी और वैल्यु स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने पोर्टफोलियो बनाने वाले निवेशकों के लिए 3 दमदार Stocks को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Taj GVK Hotels Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने होटल एंड रिजॉर्ट का बिजनेस करने वाली कंपनी Taj GVK Hotels को चुना है. यह शेयर सवा दो फीसदी की गिरावट के साथ 389 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक में मल्टी ईयर ब्रेकआउट देखा जा रहा है. सेक्टर के लिए भी बड़ा टेलविंड है. ऐसे में अगले 9-12 महीनों में इस स्टॉक में 500 रुपए तक का स्तर देखा जा सकता है. 355 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस करीब 30% ज्यादा है.
Nuvama Wealth Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Nuvama Wealth को चुना है. यह शेयर सवा चार फीसदी की तेजी के साथ 4475 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस कंपनी को HNI की संख्या में तेजी का फायदा मिल रहा है. अगले 3-6 महीने में इस स्टॉक में 4800 रुपए का स्तर देखा जा सकता है. 4100 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. आज इस शेयर में जोरदार तेजी रही. ऐसे में किसी तरह की गिरावट पर पोजिशन ले सकते हैं. सितंबर 2023 में इसका आईपीओ आया था जिसके लिए लिस्टिंग प्राइस 2750 रुपए था. पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 30 फीसदी की तेजी आई है.
Zomato Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Zomato को चुना है. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 162 रुपए पर बंद हुआ. 148 रुपए के स्तर पर इस स्टॉक के लिए अच्छा सपोर्ट बन गया है. आने वाले समय में यह शेयर 200 का लेवल पार करेगा. कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. EBITDA आधार पर कंपनी पॉजिटिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)