Stocks to buy: दिवाली के साथ ही संवत 2079 की शुरुआत हो चुकी है. आज साल के पहले दिन बाजार पर दबाव दिख रहा है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि रिटेल और डोमेस्टिक इन्वेस्टर्स का पार्टिसिपेशन बढ़ा है. यही वजह है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद बाजार पर उतना बड़ा असर नहीं दिखता है. बाजार का सेंटिमेंट और फंडामेंटल पॉजिटिव दिख रहा है. केडिया स्टॉक एंड कमोडिटी रिसर्च ने 10 शेयरों में निवेश की सलाह दी है. जानिए इन शेयरों में कितनी तेजी आएगी और टार्गेट प्राइस क्या है.

Havells India

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Havells India के लिए टार्गेट प्राइस 1600 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 1160 रुपए के स्तर पर है. 1100 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह है. इस स्टॉक में अपसाइड 45 फीसदी संभव है.

Lauras Labs

Lauras Labs के लिए टार्गेट प्राइस 625 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 477 रुपए के स्तर पर है. एंट्री 450 रुपए के स्तर पर है. इस शेयर में 39 फीसदी की तेजी संभव है.

Jubilant FoodWorks

Jubilant FoodWorks के लिए टार्गेट प्राइस 750 रुपए का है. इस समय यह शेयर 591 रुपए के स्तर पर है. 550 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह है. अपसाइड 36 फीसदी संभव है.

Mahindra CIE Automotive

Mahindra CIE Automotive के लिए टार्गेट प्राइस 400 रुपए का है. इस समय यह शेयर 305 रुपए के स्तर पर है. 280 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह है. इसमें 43 फीसदी की तेजी संभव है.

IDFC First Bank

IDFC First Bank के लिए टार्गेट प्राइस 70 रुपए का है. इस समय यह शेयर 57 रुपए के स्तर पर है. 55 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह है. अप साइड 27.27 फीसदी संभव है.

Westlife Development

Westlife Development में 25 फीसदी की तेजी संभव है. टार्गेट प्राइस 900 रुपए का है. इस समय यह शेयर 750 रुपए का है. 720 रुपए के स्तर पर खरीद की सलाह है.

Tata Chemicals

Tata Chemicals के लिए टार्गेट प्राइस 1450 रुपए का है. इस समय यह शेयर 1143 रुपए के स्तर पर है. 1100 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह है. इस शेयर में 32 फीसदी की तेजी संभव है.

Infosys

Infosys के लिए टार्गेट प्राइस 1850 रुपए का है. यह शेयर इस समय 1500 रुपए के स्तर पर है. 1480 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह है. 25 फीसदी की तेजी संभव है.

Axis Bank

Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस 1060 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 904 रुपए के स्तर पर है. 880 रुपए के स्तर पर एंट्री की सलाह है. 21 फीसदी की तेजी संभव है.

Zee Entertainment

Zee Entertainment के लिए टार्गेट प्राइस 340 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 267 रुपए का है. 250 रुपए के स्तर पर  एंट्री की सलाह है. 36 फीसदी की तेजी संभव है.

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)