खरीदारी के लिए बेहतरीन स्टॉक; एक्सपर्ट ने कहा - फंडामेंटल है मजबूत, शेयर छुएगा ₹1830 का लेवल
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (8 अगस्त) को लगातार तीसरे दिन खरीदारी देखने को मिल रहा है. बाजार की इस मजबूती में PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे हैं. NSE पर PSU बैंक इंडेक्स सवा दो फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (8 अगस्त) को लगातार तीसरे दिन खरीदारी देखने को मिल रहा है. बाजार की इस मजबूती में PSU बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे हैं. NSE पर PSU बैंक इंडेक्स सवा दो फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार में दमदार फंडामेंटल स्टॉक्स तेजी दिखा रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ऐसा ही एक शेयर पिक किया है. उन्होंने Stylam Industries के शेयर पर खरीदारी की राय दी.
मुनाफे में आई कंपनी
Stylam Industries का मुनाफा जून तिमाही में 27 करोड़ रुपए का रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 21 करोड़ रुपए का था. संदीप जैन ने कहा कि बीती 5 तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन जबरदस्त रहे, जिसमें हर तिमाही में लगभग 20 करोड़ रुपए की कमाई की.
Stylam Industries
CMP: 1627.70
TGT: 1830
Duration: 4-6 महीने
मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर
Stylam Industries की शुरुआत 1991 में हुई और साल 1995 में शेयर BSE पर लिस्ट हुआ था. साल 2010 में कंपनी का नाम Stylam Industries रखा गया. कंपनी के पास सिंगल लोकेशन पर एशियाई का सबसे बड़ा लिमिनेट प्लांट है. साउथ-ईस्ट एशियन देशों और यूरोप के देशों को कंपनी एक्सपोर्ट करती है.
शेयर में खरीदारी की राय
संदीप जैन ने कहा कि Stylam Industries पर मौजूदा स्तरों पर खरीदें. करीब दो महीने में शेयर टूट चुका है. कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न भी मजबूत है, जिसमें FIIs की हिस्सेदारी 16-17 फीसदी की आसपास का है. शेयर पर 1830 रुपए का टारगेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)