Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के शेयर में सोमवार (13 मार्च) को शुरुआती सेशन के दौरान दबाव देखने को मिला. यह शेयर बीते 6 महीने में 25 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुका है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए PNB के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की कोर RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) में सुधार से आग दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है. बैंक की मजबूत रिकवरी रही है. नेट स्लिपेज ट्रेंड कम रहने से क्रेडिट कॉस्‍ट कम हुई है. FY24E में बैंक ने 2 फीसदी स्लिपेज और 1.5 फीसदी क्रेडिट कॉस्‍ट का अनुमान लगाया है. PNB में 52 हफ्ते के लो से करीब 77 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली है. BSE पर बैंक ने 25 जून 2022 को 28.05 रुपये पर साल का रिकॉर्ड लो बनाया था.

PNB: आगे 28% मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान ने PNB पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 64 रुपये रखा है. 10 मार्च 2023 को शेयर का भाव 49.90 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आग करीब 28 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह सरकारी बैंक 35 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. हालांकि, 2023 में अब तक शेयर करीब 14 फीसदी टूट चुका है. 13 मार्च 2023 के ट्रेडिंग सेशन में शेयर में आधा फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है.

PNB: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

शेयरखान का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कोर RoA में सुधार से आने वाले दिनों में बैंक की परफॉर्मेंस दमदार रह सकती है. बेहतर लोन ग्रोथ, अच्‍छे मार्जिन्‍स और क्रेडिट कॉस्‍ट में कमी से कोर RoA में सुधार देखने को मिलता है. ब्रोकरेज का मानना है कि अडानी-हिंडनबर्ग विवाद के चलते शेयर में 18-20 फीसदी करेक्‍शन आया है और यह यह पोर्टफोलियो में शामिल करने का अच्‍छा मौका है. बैंक का बिजनेस आउटलुक बेहतर नजर आ रह है. यह शेयर फिलहाल अपने FY2024E/25E ABV के 0.6x/0.5x पर ट्रेड कर रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें