Diwali se Diwali Stocks: 5 शेयर में मिलेगा 30 फीसदी तक का बपंर रिटर्न, अगली दिवाली तक चलेगा मुनाफे का रॉकेट
Stocks to Buy: बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से 5 क्वालिटी शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इनमें अभी निवेश करने पर अगली दिवाली तक इन शेयरों में 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to Buy: कारोबारी हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. बीते 5 कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 1,775.12 अंक (3.15%) मजबूत होकर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी में 530.05 अंक (3.16%) की जोरदार तेजी रही. बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच कॉरपोरेट डेवलपमेंट और बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से 5 क्वालिटी शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इनमें अभी निवेश करने पर अगली दिवाली तक इन शेयरों में 30 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
Coal India Ltd
Coal India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 280 रुपये का है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 231 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 49 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Kotak Mahindra Bank
Kotak Mahindra Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2250 रुपये का है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 1,822 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 428 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Coforge Ltd
Coforge के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4680 रुपये का है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 3,590 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1090 रुपये या करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sun Pharma
Sun Pharma के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1130 रुपये का है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 952 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 178 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
M&M
M&M के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1550 रुपये का है. 7 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 1,240 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 310 रुपये या करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)