Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच क्वॉलिटी शेयरों में अभी भी पैसा बनाने का मौका है. दमदार फंडामेंटल वाले कई ऐसे शेयर हैं, जो इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स और खबरों के दम पर बाजार में निवेश के लिए अच्छे शेयर चुनने का अवसर बनता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान  (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Granules India, Bharti Airtel, Bank of Baroda, Coal India, Infosys शामिल हैं. ये स्टॉक्स 20 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

Granules India

Granules India पर Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये दिया है. 27 जून 2024 को शेयर का भाव 500 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 20% रिटर्न मिल सकता है. 

Bharti Airtel 

Bharti Airtel पर Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1680 रुपये दिया है. 27 जून 2024 को शेयर का भाव 1480 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 13% रिटर्न मिल सकता है. 

Bank of Baroda

Bank of Baroda पर Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 310 रुपये दिया है. 27 जून 2024 को शेयर का भाव 280 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 11% रिटर्न मिल सकता है. 

Coal India

Coal India पर Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 550 रुपये दिया है. 27 जून 2024 को शेयर का भाव 468 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है. 

Infosys

Infosys पर Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के साथ BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1850 रुपये दिया है. 27 जून 2024 को शेयर का भाव 1571 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 18% रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)