Stocks to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाने और अपने पैसे से दमदार कमाई करने के लिए निवेशकों की नजर हमेशा अच्छे और सॉलिड स्टॉक की तलाश करती है. हालांकि आज यानी 8 नवंबर को शेयर बाजार (Share Market) गुरु नानक देव जयंती के मौके पर बंद है, लेकिन 9 नवंबर को बाजार के दोबारा खुलने पर आप किन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं, इसके लिए ब्रोकरेज कंपनी BNP Paribas की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी BNP Paribas ने पैसा लगान के लिए और निवेशकों को खरीदारी करने के लिए 2 दमदार शेयरों को चुना है. पहला स्टॉक है SBI और दूसरा स्टॉक है Orient Electric. 

SBI पर ब्रोकरेज क्यों है बुलिश?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी BNP Paribas ने पैसा लगाने के लिए SBI को चुना है. कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए. ब्रोकरेज कंपनी ने इस पर खरीदारी की राय दी है और 720 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस शेयर में 21 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिल सकता है. 

SBI पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज कंपनी

कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए. जिसमें कंपनी के मुनाफे में साल दर साल 159 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा लोन ग्रोथ आउटपरफॉर्म रहा है. बैंक की लोन ग्रोथ 19.9 फीसदी (YoY) रही है. बता दें कि कल के ट्रेडिग सेशन में ये शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बढ़कर बंद हुआ है. 7 नवंबर के क्लोजिंग रेट की बात करें तो ये शेयर 614 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

Orient Electric में क्या करें निवेशक

ब्रोकरेज कंपनी ने यहां पैसा लगाने या खरीदारी करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर 375 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी की माने तो इस शेयर में 40 फीसदी से भी ज्यादा का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 

ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस शेयर पर FY23/FY24/FY25 EPS अनुमान को 27%/13%/5% से घटाया है. सितंबर  2024E की वैल्यूएशन को आगे लेकर हमारा P/E-based टारगेट प्राइस को 370 रुपए से बढ़ाकर 375 रुपए कर दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें