मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए चुनें ये 2 Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए Sansera Engineering और Triveni Turbine को चुना है. जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में जबरदस्त हलचल है. दोपहर में कारोबार के दौरान निफ्टी 22500 के रेंज में कारोबार कर रहा है. खबरों और नतीजों के दम पर स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कैश मार्केट के 2 स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स के नाम Sansera Engineering और Triveni Turbine हैं. इनमें खरीद की सलाह है.
Sansera Engineering Share Price Target
ऑटो एंशिलियरी स्टॉक Sansera Engineering का शेयर 1055 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 1114 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 1075 का पहला, 1090 का दूसरा और 1100 रुपए का तीसरा टारगेट दिया है. गिरावट की स्थिति में 1020 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह निवेश वाला स्टॉक है. लॉन्ग टर्म निवेसक बाय ऑन डिप की स्ट्रैटिजी अपना सकते हैं. छह महीने में 27% और एक साल में 37% का रिटर्न दिया है.
Sansera Engineering Q4 Results
16 मई को कंपनी ने रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर 21% उछाल के साथ रेवेन्यू 745.8 करोड़ रुपए, 32% उछाल के साथ EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफि 127 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 33% उछाल के साथ 46.5 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 15.5% से बढ़कर 17.0% पर पहुंच गया. प्रॉफिट मार्जिन 5.7% से बढ़कर 6.2% पर पहुंच गया. 66.8% रेवेन्यू इंडिया से, 19.7% यूरोप से और 9.9% रेवेन्यू अमेरिका से आया. FY24 में कंपनी ने रिकॉर्ड सेल्स और EBITDA रिपोर्ट की है. मार्जिन्स में अच्छा सुधार आया है.
Triveni Turbine Share Price Target
अनिल सिंघवी की दूसरी पसंद Triveni Turbine है. दोपहर में यह शेयर पांच फीसदी की मजबूती के साथ 635 रुपए पर कारोबार कर रहा था. इंट्राडे में 655 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. यह कंपनी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाती है. 612, 620 और 625 रुपए का टारगेट दिया गया है. 600 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. सारे टारगेट्स हिट हो गए हैं. इस साल अब तक 50%, छह महीने में 55% और एक साल में 58% का रिटर्न दिया है.
Triveni Turbine Q4 Results
Q4 में रेवन्यू 23.9% उछाल के साथ 458 करोड़ रुपए, EBITDA 35.7% उछाल के साथ 107 करोड़ रुपए, एबिटा मार्जिन 21.3% से बढ़कर 23.3% रहा. प्रॉफिट 37.0% उछाल के साथ 76 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 15.0% से बढ़कर 16.6% रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 1.73 रुपए से बढ़कर 2.3 रुपए रही.