Stocks to Buy: बीते हफ्ते शेयर बाजार में लगातार चार दिन तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी रही. बाजार में तेजी के बीच ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने दो शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक, इन दो शेयरों में 100% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. आप भी इन शेयरों में पैसा लगाकर डबल कर सकते हैं.

रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने होम लोन बांटने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, सितंबर तिमाही में होम फाइनेंस कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. Repco Home Finance ने 71.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. 

ये भी पढ़ें- Business Ideas: शुरू करें ये प्रॉफिटेबल बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹1 लाख से ज्यादा, जानिए पूरी डीटेल्स

ब्रोकरेज ने कहा, कंपनी की बिजनेस फ्रैंचाइज़ी का वर्तमान में अंडरवैल्यूड है.  स्टॉक अपनी FY23E बुक के नीचे और 3.4x FY23E अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है और <0.15x AUM पर उपलब्ध है. ICICI सिक्योरिटीज ने Repco Home Finance में प्रति शेयर टारगेट 470 रुपये का रखा है. 25 नवंबर 2021 को शेयर 226 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में एक साल में 108% का रिटर्न मिल सकता है.

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications)

ICICI Securities ने डिजिटल फाइनेंशियल फर्म Paytm की ऑपरेटर  वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने एक साल के नजरिए से खरीदारी की राय दी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 1285 रुपये रखा है. इस भाव से एक साल में इसमें 176% से ज्यादा ग्रोथ आ सकती है.

बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने Paytm पेमेंट सर्विसेज द्वारा ऑनलाइन व्यापारियों की ऑनबोर्डिंग पर रोक लगा दी है. हालांकि, पेटीएम कहा कि इसका उसके कारोबार और आय पर इसका कोई असर नहीं होगा, क्योंकि आरबीआई की कार्रवाई सिर्फ नये ऑनलाइन मर्चेंट्स तक सीमित है. उसने कहा, हम नए ऑफलाइन कारोबारियों को जोड़ना जारी रख सकते हैं और उन्हें सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)